Breaking News Live Updates Raj Express
भारत

Breaking News LIVE : MP में तीन IPS अधिकारियों का तबादला, राकेश गुप्ता होंगे इंदौर के कमिश्नर

Malda Student Murder Case : बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, शव बरामदगी का तरीका स्क्रिप्टेड था। सबको पता था कि शव कहां है सिर्फ इसलिए बरामद नहीं हो सका क्योंकि मुख्यमंत्री यहां मौजूद थे।

Deeksha Nandini

तीन IPS अधिकारियों का तबादला, राकेश गुप्ता होंगे इंदौर के कमिश्नर

भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जारी आदेश के अनुसार राकेश गुप्ता इंदौर के कमिश्नर होंगे।

मध्यप्रदेश में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला

भाजपा किसानों, मजदूरों, युवाओं के साथ अन्याय कर रही - राहुल गांधी

बोकारो, झारखंड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा किसानों, मजदूरों, युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। न केवल आर्थिक अन्याय हो रहा है, बल्कि सामाजिक अन्याय भी हो रहा है। आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है, और उन्हें उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे। दलितों को दबाया जाता है।"

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांगड़ा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

हिमाचल प्रदेश। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांगड़ा के कांगड़ा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

INDI गठबंधन पर बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, इस जहाज का कोई कप्तान नहीं

मालदा, पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने INDI गठबंधन पर कहा, "उनके जहाज (INDI गठबंधन) का कोई कप्तान नहीं है, हमारे जहाज का तो पीएम मोदी हैं। मनरेगा फंड पर ममता बनर्जी के विरोध पर उन्होंने कहा, "वह नाटक के अलावा कुछ नहीं कर रही हैं।

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने की मुख्य सचिव, डीजीपी समेत बड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज रांची में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण से संबंधित समीक्षा बैठक की।

बीजेपी में शामिल होने के लिए दवाब बनाते है लेकिन मैं शामिल नहीं होऊंगा - CM केजरीवाल

दिल्ली। रोहिणी के किराड़ी में नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, वे हमें यह कहते हुए बीजेपी में शामिल होने के लिए कहते हैं कि वे हमें छोड़ देंगे। मैंने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा। हम कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।

क्राइम ब्रांच के अधिकारी एक बार फिर पहुंचे मंत्री आतिशी के आवास

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी एक बार फिर दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी के आवास पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी भाजपा के खिलाफ "आप विधायकों को खरीदने की कोशिश करने" के आम आदमी पार्टी के आरोप के संबंध में नोटिस देने के लिए यहां आए हैं।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के आवास के बाहर प्रदर्शन

कर्नाटक। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के "अलग देश" वाले बयान को लेकर उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे गुवाहाटी, 11हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

गुवाहाटी। पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ सार्वजनिक कार्यक्रम में एकत्रित लोगों का अभिवादन किया, जहां वह 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

UCC पर सरकार का रवैया नफरत की नई राजनीति की शुरुआत करेगा - कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

ग्वालियर। समान नागरिक संहिता पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, यूसीसी पर सरकार का रवैया नफरत की नई राजनीति की शुरुआत करेगा। सभी को इसका विरोध करना चाहिए। यह देश को अराजकता की ओर ले जाएगा।

मालदा छात्र हत्याकांड पर भड़की बीजेपी, कहा- पहले कार्रवाई होती तो बच जाती लड़की

Malda Student Murder Case : पश्चिम बंगाल। मालदा छात्र हत्याकांड पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, यह बेहद सनसनीखेज घटना है, जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया, हमें एक से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह है। लड़की के पिता के मुताबिक, आरोपी नशे का आदी था। मालदा में नशे का पूरा गोरखधंधा चल रहा है, यही वजह है कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। 70-72 घंटे तक शव बरामद नहीं हुआ। पहले कार्रवाई होती तो लड़की की जान बच सकती थी। शव बरामदगी का तरीका स्क्रिप्टेड था। सबको पता था कि शव कहां है सिर्फ इसलिए बरामद नहीं हो सका क्योंकि मुख्यमंत्री मौजूद थे।

कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं - बिहार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

दिल्ली। दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, कांग्रेस में लोग डरे हुए हैं, उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। वे विधायकों का अपमान करते हैं। कांग्रेस को इस सोच से मुक्त होना चाहिए कि विधायक एक बंधुआ मजदूर है। विधायक जनता का फैसला लाते हैं और उन्हें अपना निर्णय स्वयं लेने में सक्षम होना चाहिए।

CPIM और MDMK ने डीएमके चुनाव सीट-साझाकरण समिति के साथ की चर्चा

चेन्नई, तमिलनाडु। सीपीआईएम (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और एमडीएमके (मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) ने डीएमके चुनाव सीट-साझाकरण समिति के साथ चर्चा की। बातचीत के बाद सीपीआईएम और एमडीएमके ने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत अच्छी रही। एमडीएमके प्रेसीडियम अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने 2 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट मांगी है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे।

बिहार के डिप्टी सीएम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे

नई दिल्ली। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे।

सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे आप नेता आतिशी और राघव चड्ढा

दिल्ली। मंत्री और आप नेता आतिशी, पार्टी सांसद राघव चड्ढा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंचीस आप नेता आतिशी के आवास पर

Delhi : दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ( Delhi Police Crime Branch) के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी के आवास पर पहुंची। पुलिस अधिकारी भाजपा के खिलाफ "आप विधायकों को खरीदने की कोशिश करने" के आम आदमी पार्टी के आरोप के संबंध में नोटिस देने के लिए यहां आए हैं।

गुवाहाटी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारी

असम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रैली से पहले गुवाहाटी में तैयारियां चल रही हैं। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी आज गुवाहाटी के खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और करोड़ों रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT