दिल्ली । संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सीबीआई मुख्यालय का दौरा किया। यात्रा के दौरान, एफबीआई निदेशक ने सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद और सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।
दिल्ली। वैश्विक सहयोग और प्रशिक्षण फ्रेमवर्क (GCTF) के तहत बुलाई गई एक संयुक्त कार्यशाला के दौरान साइबर सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और ताइवान के प्रतिनिधि 11-12 दिसंबर को बैठक कर रहे हैं।
WFI Election : दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव से पहले पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।
Boudh Distillerie IT Raid : आयकर विभाग ने धीरज साहू से संबंधित बौध डिस्टिलरीज की तलाशी में 351 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। सर्च अभी भी जारी है, बौध डिस्टिलरीज पर सर्च ऑपरेशन का आज, सोमवार को छठा दिन है। तलाशी 6 दिसंबर को शुरू की गई थी, जिसमें ओडिशा और झारखंड में 25 परिसरों को शामिल किया गया था।
जयपुर। राजस्थान बीजेपी के सीएम चेहरे पर पार्टी विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, हमारे पास योग्य (सीएम) चेहरों की कोई कमी नहीं है। केंद्रीय संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा, सभी उसे स्वीकार करेंगे और मिलकर काम करेंगे...मैं वहां (सीएम की रेस में) नहीं हूं।
दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह को एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को विशेषाधिकार मामलों के उल्लंघन के मामले में अपनी दलीलें दाखिल करने के लिए संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने की अनुमति दे दी है। समिति ने उन्हें 5 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन उन्हें 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उन्हें अपने सहयोगियों, अपने समर्थकों और मीडियाकर्मियों से मिलने की इजाजत नहीं होगी। संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही संजय सिंह की जमानत अर्जी पर मंगलवार दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी।
दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा में पेश किया। दोनों विधेयक पिछले सप्ताह लोकसभा से पारित हो गए थे।
जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों रोहित राठौर और नितिन फौजी को जयपुर में मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "...हमें निराश नहीं होना चाहिए... जम्मू-कश्मीर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं... अनुच्छेद 370 को अस्थायी प्रावधान बताने वाला सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी हार नहीं है, लेकिन भारत के विचार की हार है। मैं देश के लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आज जम्मू-कश्मीर को जेल में बदल दिया गया, और सभी दुकानदारों को जेल में डाल दिया गया। निर्देश दिया कि वे सुबह 10 बजे से पहले अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे। हमें नजरबंद कर दिया गया, यह एक राजनीतिक युद्ध है जो सदियों से चल रहा है, और कई लोगों ने इसके लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है। हम इसे नहीं छोड़ेंगे, हमें एक साथ आना होगा और लड़ना होगा।
दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे का कहना है, "हम इस फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि हमने धारा 370 को हटाने का समर्थन किया है। हमें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव होंगे।
दिल्ली। रक्षा मंत्रालय से जानकारी मिली कि, संयुक्त सैन्य अभ्यास VINBAX-2023 के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए 45 कर्मियों वाली भारतीय सशस्त्र बल की टुकड़ी हनोई, वियतनाम पहुंची। यह अभ्यास 11 से 21 दिसंबर 2023 तक हनोई, वियतनाम में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय दल में बंगाल इंजीनियर ग्रुप के इंजीनियर रेजिमेंट के 39 कर्मी और आर्मी मेडिकल कोर के छह कर्मी शामिल हैं।
तिरुवनंतपुरम। पुलिस ने केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पानी की बौछारें (Water Cannons) कीं क्योंकि वे पिछले हफ्ते डीवाईएफआई (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया) कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर किए गए हमले का विरोध कर रहे थे।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम इस फैसले से निराश हैं।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल गनी वकील ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हमें उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ न्याय करेगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में 'वाइब्रेंट गुजरात प्री-समिट: बायोटेक्नोलॉजी: द पाथ ऑफ इनोवेशन एंड वेलनेस फॉर विकसित भारत' को संबोधित किया।
दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, 5 अगस्त, 2019 और आज की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज की जाएगी जब अतीत की भारी अनुपात वाली हिमालयी संवैधानिक भूल को अंततः सरकार द्वारा ठीक किया गया है। यह केवल हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे गृह मंत्री अमित शाह की दृढ़ संकल्प और शानदार रणनीति है जिसने इस ऐतिहासिक निर्णय को संभव बनाया है, राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के आदेश पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेगी और लोगों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का मौका देगी।
नागपुर, महाराष्ट्र। प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विपक्षी विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मैंने प्याज निर्यात को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और उन्हें महाराष्ट्र की स्थिति से अवगत कराया है उन्होंने कहा है कि ऐसा फॉर्मूला विकसित किया जाएगा जिससे किसानों और उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो इथेनॉल को लेकर भी केंद्र सरकार से चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने पर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, अगर भारत गठबंधन के किसी सदस्य के पास से 200 करोड़ रुपये का काला धन मिला है, तो इसका मतलब है कि बीजेपी नेताओं के पास 1 लाख करोड़ रुपये का काला धन हो सकता है।
Delhi News : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को बरकरार रखने पर कहा, हम फैसले का स्वागत करते हैं और इस पर अपनी खुशी व्यक्त करते हैं।
Delhi Excise Policy Case : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के वकील को अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति दी और मामले को 10 जनवरी, 2024 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। अदालत ने जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सुनवाई की अगली तारीख तक बढ़ा दी।
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "निराश हूं लेकिन हताश नहीं। संघर्ष जारी रहेगा, हम लंबी दौड़ के लिए भी तैयार हैं।
Jammu Kashmir News : सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को संवैधानिक मान्यता देने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराजा हरि सिंह के बेटे करण सिंह ने कहा कि, मैं इसका स्वागत करता हूं अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो कुछ भी हुआ वह संवैधानिक रूप से वैध है मैं पीएम मोदी से राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का अनुरोध करता हूं।
Jammu Kashmir News : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद का कहना है, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है, "शपथ ग्रहण समारोह कब होगा इसका फैसला आज होगा।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिक पर फैसला सुनाना शुरू किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत @ 2047 वॉयस ऑफ यूथ कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित कर कहा, "आज विकसित भारत के संकल्पों को लेकर बेहद अहम दिन है, मैं सभी राज्यपालों को विशेष बधाई दूंगा कि उन्होंने विकसित भारत के निर्माण से जुड़ी इस वर्कशॉप काआयोजन किया है।"
नई दिल्ली। ओडिशा आईटी छापे में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल।
भोपाल, मध्यप्रदेश। TI को जान से मारने की धमकी और दिन दहाड़े गोली कांड करने वाला कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां पकड़ा गया है। नसीम बन्ने खां का शॉट एनकाउंटर हुआ, जिसमें वह घायल हुआ।
नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज दोपहर 1 बजे विकसित भारत के राजदूत (Ambassador) की नियुक्ति करेंगे।
Land Scam Case : राँची, झारखंड। कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने 12 दिसंबर को तलब किया है।
Supreme Court Judgment : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला दिल्ली स्थित अपने आवास से सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए रवाना हो गए। सुप्रीम कोर्ट आज जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा।
Supreme Court Judgment : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी ने कहा, हमें उम्मीद है कि फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा...हम शांति के पक्ष में हैं।
Parliament Winter Session : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाया जाएगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की पीठ ने 16 दिन की सुनवाई के बाद 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।