गुजरात चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्‍ट जारी  Social Media
भारत

गुजरात चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्‍ट जारी- 160 उम्मीदवारों को दिया टिकट

गुजरात विधानसभा के लिए आज भाजपा की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस बारे में नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने जानकारी दी।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जारी है। इस बीच अब गुजरात विधानसभा के लिए आज गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पहली सूची जारी हुई है। इस बारे में हाल ही में नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने जानकारी को साझा किया और बताया कौन उम्‍मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे।

पहली लिस्‍ट में 160 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान :

भाजपा ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट में 160 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस दौरान भाजपा की इस लिस्‍ट में 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि 69 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा 99 में से 69 को टिकट मिला है, यानी 30 लोगों का टिकट कट गया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया सीट से चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को भी टिकट दिया गया है।

  • मांडवी से अनिरुद्ध भाई को टिकट दिया गया है।

  • अंजार से त्रिकम भाई को टिकट दिया गया है।

  • गांधीधाम से मालती बेन को टिकट दिया गया है।

  • मोरबी से कांतिलाल को टिकट दिया गया है।

  • कालवाड़ से वेगजी भाई को टिकट दिया गया है।

  • क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर नॉर्थ से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

  • हार्दिक पटेल को विधानसभा विरामगाम से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। 

  • जाम नगर ग्रामीण से राघव जी को टिकट दिया गया है।

  • महुआ से शिवाभाई को टिकट दिया गया है।

  • जैतपुर से जयेश भाई को टिकट दिया गया है।

बता दें कि, 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में विधानसभ चुनाव के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके अलावा चुनाव के लिए 14 नवंबर तक नामांकन होगा एवं नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी, जबकि  17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT