केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय RE
बिहार

लालू यादव के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, कहा- उनका बयान हास्यास्पद है

उत्तरकाशी में 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर लालू यादव ने बयान दिया है, जिसपर अब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, लालू यादव का बयान हास्यास्पद है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दिया बयान।

  • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- उनका बयान हास्यास्पद है।

पटना, बिहार। उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सुरंग के भीतर फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाहर निकाले गए मजदूर स्वस्थ हैं। सभी को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले पर नेताओं का बयान जारी है। वहीं, उत्तरकाशी में 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर लालू यादव ने बयान दिया है, जिसपर अब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, लालू यादव का बयान हास्यास्पद है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कही यह बात:

उत्तरकाशी में 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, "लालू यादव का बयान हास्यास्पद है। उन्होंने तो कभी कुछ नहीं किया। सभी आपदा प्रबंधन संस्थानों के प्रयास और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए PM का लगातार संदेश सफलता का सबसे बड़ा कारण रहा है। भारत ने आपदा प्रबंधन के लिए जो तरीके लागू किए हैं, उन पर दुनिया की नजर है। PM मोदी का 10 सूत्रीय एजेंडे के कारण जान-माल का कम से कम नुकसान हो रहा है।"

बता दें कि, उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल से सभी 41 मजदूरों के सुरक्षित निकलने के बाद बुधवार रात देहरादून स्थित सीएम आवास पर ईगास पर्व मनाया गया। इसमें सीएम धामी समेत कुछ मजदूरों के परिजन भी शामिल हुए। उत्तराखंड में दीपावली के 11 दिन बाद ईगास पर्व मनाया जाता है। सभी 41 मजदूर पूरी तरह स्वस्थ हैं। ऋषिकेश​​​​​​ AIIMS में सभी का मेडिकल चेकअप हुआ। उन्हें यहां 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT