राजग सरकार में बिहार में एनएच की लंबाई 1977 से बढ़कर 6140 किलोमीटर हो गई : उपमुख्यमंत्री Raj Express
बिहार

राजग सरकार में बिहार में एनएच की लंबाई 1977 से बढ़कर 6140 किलोमीटर हो गई : उपमुख्यमंत्री

पटना, बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र की सहायता से राज्य में सड़कों की गुणवत्ता और नेटवर्क दोनों में काफी वृद्धि हुई है।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • बिहार में राजग सरकार के दौरान सड़कों का विशाल नेटवर्क बिछाया गया था।

  • केंद्र की सहायता से राज्य में सड़कों की गुणवत्ता और नेटवर्क दोनों में काफी वृद्धि हुई है।

  • एनएच की लंबाई 1977 किलोमीटर से बढ़कर 6140 किलोमीटर हो गई है।

पटना, बिहार। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासन के दौरान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) की लंबाई 1,977 किलोमीटर से बढ़कर 6,140 किलोमीटर हो गई है।

उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पथ निर्माण विभाग की बजटीय मांग पर सदन में हुई चर्चा के जवाब में कहा कि वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद से बिहार में राजग सरकार के दौरान सड़कों का विशाल नेटवर्क बिछाया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र की सहायता से राज्य में सड़कों की गुणवत्ता और नेटवर्क दोनों में काफी वृद्धि हुई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार पहले केंद्र में भूतल परिवहन मंत्री थे और 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य की सड़कों की गुणवत्ता में सुधार में भी विशेष रुचि ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह सुनिश्चित किया है कि सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उनका रखरखाव भी किया जाए।

उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि राजग शासन के दौरान बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) की लंबाई 1977 किलोमीटर से बढ़कर 6140 किलोमीटर हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में छह लेन वाले एनएच की लंबाई 198 किलोमीटर, चार लेन की 1217 किलोमीटर और दो लेन की 3550 किलोमीटर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT