हाइलाइट्स
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार।
टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से धमकी देने वाले को पकड़ा।
112 नंबर पर फ़ोन लगाकर कई बार दे चूका है धमकियां।
Threat to Blow Up Ram Temple with Bombs : अररिया, बिहार। आयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपने आप को दाऊद इब्राहिम ग्रुप का आतंकी बताया है, उसकी पहचान मोहम्मद इंतखाब के रूप में हुई उसकी उम्र 21 साल की है। पुलिस ने बताया कि, हमने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से फ़ोन लगाने वाले को ढूँढा और उसे पकड़ लिया। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है।
दरअसल, बीते दिनों 112 पर एक फ़ोन आया जिसमें एक युवक ने अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया और पुलिस को धमकी दी कि, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर को बम से उड़ा दिया जायेगा। इस कुछ सेकेंड्स की कॉल ने पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया था। जिसके बाद से पुलिस इस फ़ोन करने वाले की तलाश में जुट गई थी और अयोध्या में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और बम निरोधक दस्ते की तैनाती कर दी गई थी।
एसपी अशोक कुमार सिंह के कार्यालय से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, इंतखाब, मोहम्मद इब्राहिम का बेटा है जो पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कालियागंज का निवासी है। इंतखाब ने कई बार 112 नंबर पर फ़ोन कर अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी जिसके बाइड पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई की और धमकी देने वाले नंबर की कॉल डिटेल्स निकलवाई जिसमें सिम किसी मोहम्मद इब्राहिम के नाम पर रजिस्टर थी। एड्रेस मिलने के बाद पलासी थाने के अधिकारीयों ने मोहम्मद इब्राहिम के घर पहुंचकर इंतखाब को गिरफ्तार किया। और जिस फ़ोन से धमकी दी गई थी उसे जब्त करते हुए इंतखाब पर मामला दर्ज कर लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।