Lok Sabha Election 2024 -राजद पर भड़के पप्पू यादव  Raj Express
बिहार

Lok Sabha Election 2024 : 'अर्थी उठेगी पूर्णिया से और लिपटेगी कांग्रेस झंडे में'- पप्पू यादव

Lok Sabha Election 2024 : बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग होने के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने आज राजद नेताओं पर बड़े आरोप लगाए है।

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • बीमा भारती का नामांकन दाखिल करने के बाद भड़के पप्पू यादव

  • राजद और लालू यादव पर लगाया गंभीर आरोप

Lok Sabha Election 2024 : पूर्णिया, बिहार। बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चित सीट बन चुकी है। इस सीट को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव के दावे के बाद महागठबंधन में घमासान छिड़ गया है। बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग होने के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने आज राजद नेताओं पर बड़े आरोप लगाए है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी से बीमा भारती ने आज नामांकन का पर्चा दाखिल भी कर दिया है। इसी को लेकर पप्पू यादव ने राजद और लालू यादव पर भड़कते हुए कह दिया कि "अर्थी उठेगी पूर्णिया से और लिपटेगी कांग्रेस के झंडे में।"

राजद और लालू पर भड़के पप्पू यादव :

सीट शेयरिंग के दौरान कांग्रेस को पूर्णिया लोक सभा सीट न मिलने से खफा पापु यादव ने भड़कते हुए कहा कि पूर्णिया की जनता को कोई चुनौती नहीं दे सकता। उन्होंने आगे कहा कि "मैंने सिर्फ एक सीट मांगी है और कहा है कि अगर आपको (राजद) कांग्रेस से दिक्कत है तो मैं आपके साथ आ जाऊंगा लेकिन मुझे पूर्णिया से चुनाव लड़ने दीजिए... आपने सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा और अररिया ले लिए और कोई जगह नहीं छोड़ी जहाँ से कांग्रेस पप्पू यादव को मैदान में उतारेगी।"

पप्पू ने राजद को धमकी देते हुए कहा कि 'अर्थी उठेगी पूर्णिया से और लिपटेगी कांग्रेस के झंडे में'... मैंने यह सोचकर इंतजार किया और अपना नामांकन स्थगित कर दिया कि लालू यादव मुझे बेटे के रूप में आशीर्वाद देंगे, लेकिन पहला नामांकन उन्होंने पप्पू यादव के खिलाफ किया, मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।"

मेरा लक्ष्य 2024 है - पप्पू यादव

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने अपने भविष्य पर कहा कि "मैं इसके बारे में बहुत स्पष्ट हूं, मेरा लक्ष्य 2024 है। कुछ लोग 2025 का लक्ष्य बना रहे हैं... मैं हमेशा विषम समय में लालू यादव के साथ रहा हूं, लेकिन जब मेरी बारी आती है 'हो सकता है मेरी पूजा, इबादत में कोई कामी रह गई'। मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं विलय नहीं करूंगा या मधेपुरा या सुपौल नहीं जाऊंगा, मैंने कहा कि मैं पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा, अगर आप चाहें तो मैं राजद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।"

दरअसल, पप्पू यादव शुरू से ही पूर्णिया लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोक रहे हैं। उन्होंने टिकट मिलने की आस में कांग्रेस का दामन थामा था। मगर पूर्णिया पर लालू ने बीमा भारती को प्रत्याशी घोषित कर दिया। अब पप्पू यादव भी नामांकन भरने की तैयारी में हैं। पप्पू 4 अप्रैल को पर्चा भरेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT