तेजस्वी यादव Social Media
बिहार

ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है, अगर अधिकार नहीं देंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे: तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान महिला आरक्षण बिल, ओबीसी समाज एवं नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में समन जारी होने पर यह प्रतिक्रिया दी...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार रैली का शुभारंभ किया

  • तेजस्वी यादव ने मीडिया से की बातचीत

  • अपने अधिकारों के प्रति जागरूक समाज है OBC: तेजस्वी यादव

बिहार, भारत। संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद इस पर राजनीति जारी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान महिला आरक्षण बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही ओबीसी समाज के बारे में बड़ा बयान दिया है।

ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है :

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में आज शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार रैली (Bihar Car Rally) का शुभारंभ किया गया। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। तेजस्वी यादव ने OBC समाज को लेकर कहा कि, ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक समाज है, अगर अधिकार नहीं देंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए :

महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) संसद से पारित होने को लेकर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, यह (कानून कब लागू होगा? किस तारीख को लागू होगा। हम तो चाहते हैं कि 33 फीसदी ही नहीं बल्कि 50 फीसदी आरक्षण कर दें, लेकिन ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए।

इसके अलावा नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) मामले में समन जारी होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, यह कोई (सुनवाई) नई बात नहीं है, यह न पहली है न अंतिम है। यह चलते रहता है, इसमें कोई दम नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT