तेजस्वी यादव ने मछली के बाद की नारंगी पार्टी Raj Express
बिहार

तेजस्वी यादव ने मछली के बाद की नारंगी पार्टी, BJP से कहा - इससे तो नहीं चिढ़ेंगे?

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सोशल मीडिया पर वायरल तेजस्वी के वीडियो।

  • BJP के आरोपों का तेजस्वी ने दिया अलग अंदाज में जवाब।

Tejashwi Yadav Orange Party Viral Video : बिहार। RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर में उनके द्वारा की गई मछली पार्टी के बाद चर्चा में थे। बीजेपी द्वारा नवरात्री में मछली खाए जाने को तुष्टिकरण की राजनीति बताने के बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में नारंगी खाते नजर आए। वीडियो में उनके साथ VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे। नारंगी कहते हुए उन्होंने कहा कि, 'आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी, इससे तो नहीं चिढ़ेंगे?'

दरअसल, इसके पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे मछली खाते नजर आए थे। उनके इस वीडियो पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि, तेजस्वी यादव 'मौसमी सनातनी' हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यजस्वी यादव में कहा था कि, 'भाजपाइयों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम?'

तेजस्वी यादव ने कुछ देर बाद एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें वे मुकेश सहनी के साथ नारंगी (Orange) खाते नजर आए। इस वीडियो में मुकेश सहनी ने कहा कि, इस नारंगी का रंग भगवा है, वि कह सकते हैं कि, यह उनका रंग है... अरे भाई यह रंग सबका है। बीजेपी वालों को इससे तकलीफ हो सकती है। ये लोग चाहते हैं कि, गरीब और पिछड़ा मल्लाह का बेटा नमक रोटी ही खाए। हम अच्छा खाना खाते हैं तो इन्हे परेशानी होती है।

जुमई की जनता ने दिया है नारंगी :

इस वीडियो में तेजस्वी यादव ने ज्यादा कुछ नहीं कहा। वे केवल मुस्कुराते रहे। वीडियो के अंत में उन्होंने बस इतना कहा कि, यह नारंगी उन्हें जुमई की जनता ने दिया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैलो फ्रैंड्स, 'आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई। Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT