बिहार, भारत। बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और बिगड़ते कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्शन में है और सरकार के गठन के बाद से बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर राज्य की नीतीश सरकार को जमकर घेरा हुआ है। साथ ही आज RJD नेता तेजस्वी यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से भी मुलाकात की।
राज्यपाल को दी ये सारी जानकारी :
राज्यपाल से मिलने के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि, ''बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसमें लूट, हत्या, रेप और रूपेश सिंह की हत्या इन सभी मामलों की स्थिति से राज्यपाल जी को अवगत कराया है। नीतीश कुमार जी लगातार जितना समीक्षा बैठक कर रहे हैं उतना ही अपराध बढ़ता जा रहा है। ''
नीतीश कुमार से शासन नहीं संभल रहा :
RJD नेता तेजस्वी यादव ने आगे ये भी कहा- नीतीश कुमार थके हुए और मजबूर मुख्यमंत्री हैं, उनसे शासन नहीं संभल रहा है। बिहार के अधिकारियों और पुलिस अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, इन सभी बातों के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी है।
राज्यपाल जी का भी मानना है कि बिहार में अपराध बढ़े हैं इसको लेकर वो भी चिंतित है और उन्होंने कहा है कि इस पर वो हस्तक्षेप करेंगे और संबंधित विभाग के अधिकारी से बात करेंगे।RJD नेता तेजस्वी यादव
बिहार में सरकार का इक़बाल ख़त्म :
तेजस्वी यादव ने कहा है कि, "बिहार में सरकार का इक़बाल ख़त्म हो चुका है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता भयभीत है। राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की हम लोगों ने मांग की है।"
बता दें कि, इससे पहले यानी कल राजद नेता तेजस्वी यादव ने छपरा में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।