बिहार में छात्रों का बवाल जारी, पथराव के बाद ट्रेन की बोगी में लगाई आग Social Media
बिहार

बिहार में छात्रों का बवाल जारी, पथराव के बाद ट्रेन की बोगी में लगाई आग

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर भी RRB-NTPC परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों ने पटना-गया रेल लाइन को जाम कर दिया है। इसके साथ ही कुछ छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी।

Author : Sudha Choubey

पटना, गया। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर भी RRB-NTPC परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों ने पटना-गया रेल लाइन को जाम कर दिया है। बिहार में रेलवे परीक्षा (RRB NTPC Scam) में धांधली के आरोप को लेकर गुस्साए छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और बुधवार को गया जंक्शन पहुंचे हजारों छात्रों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों ने विरोधस्वरूप ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी।

वहीं रेलवे ट्रैक पर खड़ी गाड़ी की कई बोगियों को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। छात्रों ने गया जंक्शन के करीमगंज यार्ड में खड़ी एमटी कोच में आग लगा दी। आग की चपेट में आने से एक कोच जलकर राख हो गया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया। आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है।

गया के SSP ने कही यह बात:

बिहार के गया में रेल भर्ती (RRB-NTPC) में अनियमितताएं को लेकर प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई। इस मामले में गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, "छात्र किसी के बहकावे में न आएं। पूर्वी-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि, रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है, कार्रवाई जारी है।"

रेलवे ने लिया बड़ा फैसला:

बता दें कि, आरआरबी रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों के उग्र प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने छात्रों की मांगों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा गठित कमेटी छात्रों की समस्या का समाधान करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए, पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया है कि, छात्र आरआरबी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर उग्र आंदोलन कर रहे हैं। जिसको देखते हुए बोर्ड ने एक कमेटी का गठन कर दिया है। जो छात्रों की समस्या का ना सिर्फ समाधान करेगी, बल्कि छात्रों द्वारा किए जा रहे उग्र प्रदर्शन की भी जांच करेगी। सीपीआरओ राजेश कुमार ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील:

वहीं गया में ट्रेन में आगजनी के बाद मौके पर पहुंचे गया के एसपी ने भी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, "छात्र किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है, उनपर कार्रवाई जारी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT