हाइलाइट्स-
आज से 'जन विश्वास यात्रा' पर राजद नेता तेजस्वी यादव।
मार्च को समाप्त होगी यात्रा।
जन विश्वास यात्रा शुरू करने से पहले तेजस्वी यादव ने की पूजा।
बिहार, पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं। जन विश्वास यात्रा निकालने से पहले अपने आवास पर पूजा की। बता दें, इस यात्रा से पहले सोमवार को उन्होंने फेसबुक लाइव किया, जिसका नाम फेसबुक चौपाल दिया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने की सरकार में हम अपनी क्षमता का 10 प्रतिशत ही काम किया।
तेजस्वी यादव ने जारी किया बयान:
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, "जो जनता हमारी मालिक है उनके बीच हम जा रहे हैं। आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है। नीतीश कुमार का न कोई विज़न है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है। नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी।"
राजद नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा शुरू होने से पहले उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, "पूरा आशीर्वाद है। बहुत काम किया है। आगे भी काम करेगा। जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें।"
बता दें कि, तेजस्वी की यात्रा के संशोधित कार्यक्रम के संबंध में पार्टी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से शुरू होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पहले जहां 32 जिलों में यात्रा प्रस्तावित थी, अब उसे बढ़ाकर अब 33 जिलों में कर दिया गया है। पहले 23 फरवरी को सासाराम में आम सभा थी, उसकी जगह अब दिनारा में आम सभा की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।