बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका-3 विधायक JDU में होंगे शामिल Priyanka Sahu -RE
बिहार

बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका-3 विधायक JDU में होंगे शामिल

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले RJD से लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय समेत 2 अन्य विधायक कल JDU जदयू में शामिल होंगे।

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं और राज्य में नेताओं की दल-बदल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच ये खबर आ रही है कि, चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका लगने वाला है, क्‍योंकि उनकी पार्टी के तीन विधायक पार्टी को छोड़ रहे हैं।

जदयू में शामिल होंगे RJD नेता :

जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय समेत RJD के 3 विधायक कल गुरुवार को जदयू में शामिल होंगे, RJD पार्टी छोड़ JDU में शामिल होने वाले इन तीन नेताओं केे नाम है- 'लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय, राम लखन सिंह यादव के पौत्र और पालीगंज के विधायक जयवर्द्धन यादव तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे विधायक फराज फातमी'

बताया गया हैै कि, जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव गुरुवार की दोपहर ढाई बजे प्रदेश JDU मुख्यालय में इन तीनों को दल में शामिल करायेंगे। बहरहाल जदयू नेता दारोगा राय और रामलखन सिंह यादव, इन दो नामचीन यादव परिवारों के विधायकों के जदयू में शामिल कराने के अवसर को खास मान रहे हैं।

बता दें कि, इससेे पहले JDU को भी झटका लग चुका हैै, क्‍योंकि नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक ने भी ये पार्टी छोड़ RJD ज्वॉइन कर ही ली। इस दौरान तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT