दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की प्रति कुलपति प्रो.डॉली सिन्हा ने योग को पूरे विश्व के लिए भारत की महत्वपूर्ण देन बताया ओर कहा कि किसी व्यक्तित्व को विकसित तथा सकारात्मक बनाने में योग पूर्णत: सक्षम है। प्रो. सिन्हा ने मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के एनएसएस कोषांग तथा स्वास्थ्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग पूरे विश्व को भारत की महत्वपूर्ण देन है। इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। कला व विज्ञान का समन्वय योग हमारे व्यक्तित्व को विकसित तथा सकारात्मक बनाने में पूर्णत: सक्षम है। छात्र और शिक्षक ज्यादा मानसिक श्रम करते हैं, इस कारण उन्हें योगाभ्यास की बहुत अधिक आवश्यकता है। हमें प्रतिदिन सुबह में कम से कम आधा घंटा योग अवश्य करना चाहिए।
प्रति कुलपति ने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि मात्र 39 वर्ष की अल्प आयु में ही उन्होंने स्वयं को जागृत कर बहुत अधिक और अच्छे कार्य किए। योग को अपनाकर हम अपने जीवन में इच्छित कार्यों की ओर बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं। उन्होंने योगनिद्रा के महत्व को प्रत्यक्ष उदाहरण द्वारा समझाते हुए उसे चमत्कारी योग की मान्यता दी और इसे सब के लिए काफी लाभदायक बताया। योग प्रशिक्षक के रूप में बिहार योग विद्यालय, मुंगेर से प्रशिक्षित योगाचार्य आर. बी ठाकुर तथा योगगुरु शंभू मंडल ने सूर्य नमस्कार, पवनमुक्तासन, ताड़ासन, मकरासन, शलभासन, शवासन, शशांकासन तथा नाड़ी शोधन, कपालभाति ,भ्रामरी, योगनिद्रा आदि करने की विधि तथा उनके लाभों को बताते हुए इनका अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत बीमारियां मानसिक तनाव से उत्पन्न होती हैं। योग मस्तिष्क का विज्ञान है जो हमारे शरीर में संतुलन बनाता है। मन में प्रतिदिन 50 से 60 हजार विचार आते हैं, जिनमें नकारात्मक विचारों को योग के माध्यम से दूर किया जा सकता है। योगगुरु शंभू मंडल ने बताया कि यदि योग को दिनचर्या में शामिल किया जाए तो नए रोग उत्पन्न नहीं होंगे, वहीं पुराने रोग भी जल्द ठीक हो जाएंगे। योगाभ्यास योग्य प्रशिक्षक की देखरेख में ही प्रारंभ करना चाहिए, अन्यथा कभी-कभी नुकसान भी हो सकता है।
योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रेस एवं मीडिया प्रभारी डा. आर एन चौरसिया, उप कुलसचिव (प्रथम) डा. कामेश्वर पासवान, विधि पदाधिकारी सोनी सिंह, पेंशन पदाधिकारी डा. सुरेश पासवान, महात्मा गांधी कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डा. ज्वालाचन्द्र चौधरी, प्रशांत कुमार झा, पूजा कुमारी, अमरजीत कुमार, प्रणव कुमार, रवि कुमार, विश्वनाथ ठाकुर, सुरेंद्र कुमार मंडल, विष्णु प्रभाकर, सुरेंद्र प्रसाद, विक्की कुमार तथा अनेक स्वयंसेवकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।