बिहार चुनाव 2020: भागलपुर चुनावी सभा में PM मोदी की लोगों से खास अपील Twitter
बिहार

बिहार चुनाव 2020: भागलपुर चुनावी सभा में PM मोदी की लोगों से खास अपील

बिहार के भागलपुर में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। साथ ही लोगों से त्योहारों के सीजन में सामान खरीदने को लेकर एक खास अपील की।

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को बिहार के भागलपुर में जनसभा को संबोधित दिया। इस दौरान उन्‍होंने कहा, "नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के गठबंधन के पक्ष में बिहार का मत स्पष्ट है। मैं जहां गया जो मिजाज देख रहा हूं, बिहार की जनता नीतीश जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बिहार के लोग ये ठान चुके हैं कि एनडीए को फिर जिताना जरूरी है। ज़रूरी इसलिए ताकि बिहार प्रगति के जिस पथ पर चल रहा है, उसकी गति और तेज़ हो। ज़रूरी इसलिए है, ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, वो बिहार में भी तेजी से लागू हों।

PM मोदी बोले-देशहित के हर फैसले का विरोध :

  • NDA के विरोध में आज जो लोग खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं।

  • जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो, ये लोग विरोध में हैं।

  • तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को नए अधिकार देना हो, ये लोग विरोध में हैं।

  • भारत की जांबाज सेना आतंकियों पर कोई कार्रवाई करे, सदहद पर तिरंगे की शान बढ़ाए, ये लोग विरोध में हैं।

  • सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने को कहे, ये लोग विरोध में हैं।

  • राष्ट्रहित में कोई भी कुछ भी फैसला ले, ये लोग विरोध में हैं।

जब-जब बिहार ने इन लोगों पर विश्वास किया है, इन लोगों ने बिहार के साथ, बिहार के गौरव के साथ विश्वासघात किया गया है। बिहार को लूटकर इन लोगों ने अपने परिवार की तिजोरियां भरी हैं, रिश्तेदारों को अमीर बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चुनावी सभा में PM मोदी की बड़ी बातें :

  • बिहार विकास का हकदार है। विकास कौन सुनिश्चित करेगा? वो जिन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया या वो जो लोगों की सेवा में अपना परिवार भी भूल गए। बिहार रोजगार और उद्यमों का हकदार है।

  • बिहार निवेश का हकदार है। ये कौन सुनिश्चित कर सकता है? जिन्होंने बिहार को जंगल-राज बना दिया या जो लोग बिहार को सुशासन दे रहे हैं, बिहार के विकास में जी जान से जुटे हैं।

  • बिहार बेहतर कानून व्यवस्था का हकदार है। ये कौन सुनिश्चित करेगा? वो जिन्होंने गुंडों को खिलाया-पिलाया पाला या वो जिन्होंने गुंडों पर डंडा चलाया।

  • बिहार अच्छी शिक्षा के अवसरों का भी हकदार है। क्या ये उन लोगों द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता जिन्हें शिक्षा का महत्व ही नहीं पता या वो लोग जो IIT, IIM और AIIMS को राज्य में लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

  • भागलपुर सहित बिहार के शहरों की जो हालत इन लोगों ने कर दी थी, वो आप अच्छी तरह जानते हैं। छोटे दुकानदार, व्यापारी कारोबारी, मज़दूर इनके जंगलराज में हर कोई परेशान था।

PM मोदी ने कहा, ''सामान्य जन की सुविधा के लिए, बिहार के युवा के रोजगार और स्वरोजगार के लिए बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी था। इसी सोच के साथ बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए का प्रधानमंत्री पैकेज घोषित किया गया था।''

बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा :

  • बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अगर बिहार में विरोध और अवरोध को जरा भी मौका मिला तो बिहार की गति और प्रगति दोनों धीमी पड़ जाएगी। इसलिए, नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम और VIP के गठबंधन यानि NDA को एक-एक वोट पड़ना चाहिए।

  • बिहार भ्रष्टाचार-मुक्त शासन, विकास, रोजगार, निवेश, बेहतर कानून-व्यवस्था और अच्छी शिक्षा का हकदार है। ये कौन सुनिश्चित करेगा? जिन्होंने बिहार में जंगल-राज बना दिया या जो लोग बिहार को सुशासन दे रहे हैं, बिहार के विकास में जी जान से जुटे हैं।

  • आज भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अगर बिहार में विरोध और अवरोध को जरा भी मौका मिला तो यहां की गति और प्रगति दोनों धीमी पड़ जाएगी। इसलिए नीतीश जी की अगुवाई में NDA को एक-एक वोट पड़ना चाहिए।

चुनावी सभा में PM की लोगों से खास अपील :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में अपनी चुनावी सभा में लोगों से एक खास अपील करते हुए कहा, ''त्योहारों का सीजन है। इसलिए जो भी खरीदारी आप करेंगे, अधिक से अधिक लोकल खरीदिए। हमारे मिट्टी के हस्तशिल्पियों, दूसरे शिल्पियों के बनाए बर्तन, दीए, खिलौने जरूर खरीदिए। हम मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार भी आत्मनिर्भर होगा, भारत भी आत्मनिर्भर होगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT