हाइलाइट्स-
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने दिया इस्तीफा।
ललन सिंह के इस्तीफे की वजह भी आई सामने।
अब नीतीश संभाल सकते हैं पार्टी की कमान।
Lalan Singh Resign: आज दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मीटिंग में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालेंगे।
ललन सिंह ने इस्तीफे की वजह:
बता दें, ललन सिंह ने इस्तीफे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की सक्रियता को लेकर मैंने यह फैसला लिया है। मुझे चुनाव की तैयारी करनी है। इस्तीफा देने से पहले ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर बैठक में पहुंचे थे। बैठक से पहले जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जोश में नारा लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि, 'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो।' कार्यकर्ताओं ने कहा कि, नीतीश कुमार और ललन सिंह में कोई अंतर नहीं है। इसलिए बदला गया है कि, देश में लोकसभा का चुनाव है। इंडिया गठबंधन की मजबूरी है कि, वो लोग नीतीश कुमार को लेकर चलें।
आपको बता दें कि, दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस अहम बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए। वहीं, बैठक में जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि, आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और वित्तीय माहौल पर चर्चा होगी और अन्य राज्यों के लिए सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।