Kosi River Bridge Collapse Raj Express
बिहार

Kosi River Bridge Collapse : बिहार में बकौर पुल का स्लैब टूटा, एक की मौत 10 घायल , 40 मजदूर मलबे में दबे

Kosi River Bridge Collapse : पुल के मलवे में लगभग 40 मजदूर के दबे होने की जानकारी है। फिलहाल मजदूरों को मलवे से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने में एक मजदूर की मौत।

  • स्थानीय लोगों के अनुसार, मलवे में लगभग 40 लोग दबे।

  • घायलों का अस्पताल में उपचार जारी।

Kosi River Bridge Collapse : पटना। बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसे हो। यहाँ एक निर्माणाधीन पल अचानक से ढह गया है । इस हादसे एक मजदूर की मौत हो गई है, वहीं 10 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा कि, पुल के मलवे में लगभग 40 मजदूर के दबे होने की जानकारी है। फिलहाल मजदूरों को मलवे से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है।

सुपौल पुल ढहने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, कोसी नदी पर एक निर्माणाधीन पुल पर हादसा हुआ है. उस पुल का हिस्सा गिर गया, जिससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग की घायल हो गए । हमने जिला अधिकारी से बात की है। मृतक परिवार को संबंधित एजेंसियों के माध्यम से 10 लाख रुपये मिलेंगे... मुख्य दोषी कौन है, इसका पता लगाने के लिए एक पूर्ण जांच की आवश्यकता है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा तीन पिलर के गार्टर गिरने से हुआ है। घायल लोगों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मलवे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। मामले में सुपौल के DM कौशल कुमार ने बताया कि भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया। इसमें 1 मजदूर की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि, सुपौल ज़िले के बकौर और मधुबनी ज़िले के भेजा के बीच ये देश का सबसे लंबा पुल होगा, जो निर्माणाधीन है। इससे पहले पिछले साल 4 जून, 2023 को भागलपुर ज़िले में गंगा नदी पर पुल गिर गया था। खगड़िया-सुल्तानगंज-अगुआनी के बीच बन रहे पुल का एक हिस्सा देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT