बिहार, भारत। अधिकतर आपने देखा ही होगा कि, कभी-कभी सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटोज या वीडियो वायरल हाेते रहे हैं। इसी तरह अब बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक विधायक की फोटो काफी वायरल हो रही है और उनकी इस शर्मनाक हरकत पर विवाद भी गहराता जा रहा है, जिस पर बिहार के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की सफाई आई है।
ट्रेन में अंडरगारमेंट्स में दिखे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल :
दरअसल, बीते दिन की बात है। अक्सर विवादों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना से नई दिल्ली जा रहे थे, इसी यात्रा के दौरान उन्हें ट्रेन में अंडरगारमेंट्स में देखा गया। वे चलती ट्रेन में गंजी और अंडरवियर पहनकर टहलते हुए नजर आए और उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और विवाद शुरु हो गया। गोपाल मंडल की शर्मनाक हरकत से वे एक बार फिर से सुर्खियों में आए हैं।
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की सफाई :
इस बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा- यात्रा के दौरान पेट खराब होने के कारण मैंने केवल अंडरगारमेंट्स पहने थे। मेरा पेट खराब था। मैं जो बोलता हूं सच बोलता हूं झूठ नहीं बोलता हूं।
गोपाल मंडल की अंडरगारमेंट्स की तस्वीर पर बोले चिराग पासवान :
JDU विधायक गोपाल मंडल के तेजस ट्रेन में अंडरगारमेंट्स में देखे जाने पर LJP नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रया भी आई है, जिसमें उन्होंने कहा- जब आप सार्वजनिक स्थान पर होते हैं तो उसमें सार्वजनिक मर्यादाओं का पालन करना होता है। ऐसी तस्वीरों से बिहार की छवि ख़राब होती है।
यह है पूरा मामला :
बता दें कि, तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गोपाल मंडल को अंडरगारमेंट्स में देखे जाने पर कोच में मौजूद पैसेंजरों ने कड़ी आपत्ति जताई, तो इस दौरान JDU विधायक गोपाल मंडल पैसेंजर के साथ गाली-गलौज करने लगे। चलती ट्रेन में कोच के अंदर जमकर हंगामा होने लगा, इस हंगामें के बीच ट्रेन में स्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की टीम पहुंची और विधायक गोपाल मंडल और पैसेंजर को समझाया गया। तो वहीं, इस मामले पर सीपीआरओ पूर्व मध्य रेलवे ने भी जानकारी देते हुए बताया- जदयू विधायक गोपाल मंडल कल तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में पटना से नई दिल्ली जाने के दौरान अंडरगारमेंट्स में घूमते दिखे। साथी यात्रियों ने विधायक के व्यवहार की शिकायत की, आरपीएफ और टीटीई ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।