रिफाइंड तेल और धागा के गोदाम में लगी विकराल आग Social Media
बिहार

बिहार के पटना में आग का आतंक, रिफाइंड तेल और धागा के गोदाम में लगी विकराल आग

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। देश के कई राज्यों में घटना व हादसों का दौर कभी थमता ही नहीं है। आए दिन कहीं न कहीं कुछ न कुछ हादसे होते रहते हैं। इस बीच गर्मी के मौसम में आगजनी की घटना आतंक मचा रही है, अब आज बिहार के पटना शहर में आगजनी की घटना ने जमकर तहलका मचा रखा है।

रिफाइंड तेल और धागा के गोदाम में लगी भीषण आग :

दरअसल, बिहार के पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में मंगल तालाब के पास रिफाइंड तेल और धागा के गोदाम है, इन्हीं गोदामों में आज मंगलवार अलसुबह से भीषण आग लग गई , जिसके कारण गोदाम में रखा रिफाइंड ऑयल और सिंथेटिक धागा धू-धू कर जल रहा है, आग को बुझाने के लिए 6 घंटे से भी अधिक समय हो चुका है लेकिन आग ने इतना अधिक विकराल रूप धारण किया हुआ है कि, अभी तक आग पर काबू में नहीं हो सकी है, ऐसे में आग को बुझाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गई है, पूरा इलाका आग के धुआंधार से घिरा हुआ है।

इस दौरान गोदाम में आग लगने की जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। हालांकि, आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके अलावा घटनास्थल पर अनुमंडल अधिकारी आईएएस गुंजन सिंह भी पहुंची और वहां उन्होंने आसपास रहने वालों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया और बताया है कि, इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, एहतियात के तौर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। आग और पानी की वजह से आसपास के मकान की दीवारें गर्म हो गई है। कभी भी टूट सकती है। जमावड़े की स्थिति बने रहने से दिक्कत होगी। इसलिए जमावड़ा न लगाएं। घुटन या किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर खुले जगह जाने की सलाह दी है।

तो वहीं, घटनास्थल पर मौजूद समाजसेवी संजीव कुमार यादव ने आग की घटना के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया है कि, दिलीप नौरैया ने बंद हुई बिस्कुट फैक्ट्री परिसर में ही धागा के लिए गोदाम लिया था। इस गोदाम में धागा रखा हुआ था। भीषण आग को बुझाने में स्थानीय नागरिक भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। श्री गुरु गोविंद सिंह पथ की चौड़ी सड़क किनारे गोदाम होने के कारण आग बुझाने के लिए दमकल को पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT