Bihar School Reopen: देश के सभी राज्य इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामलों को देखते हुए राज्यों में स्कूल खोले जाने पर सरकार विचार कर रही है। हाल ही में पश्चिम बंगाल में कई निर्देशों के साथ स्कूल खोले जाने की घोषणा की गई। अब बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामले के बीच अगले सप्ताह से स्कूल खोले जा सकते हैं।
बिहार शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत:
राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज गुरुवार को बातचीत के दौरान बिहार में स्कूल खोलने को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने बयान में कहा कि, "शिक्षा विभाग स्कूलों को फिर से खोलना चाहता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के आधार पर स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।"
बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है- शिक्षा मंत्री
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा, "स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, ये भी महत्वपूर्ण है कि बच्चों की जान जोखिम में डालकर हम स्कूल नहीं खोल सकते हैं। सभी विभागों की तरफ से परामर्श हुआ है, जिसमें शिक्षा विभाग ने कहा है कि, हम स्कूल खोलना चाहते हैं।" शिक्षा मंत्री ने बताया कि, सरकार 5 फरवरी को प्रस्तावित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, CMG की बैठक में शैक्षणिक संस्थान खोलने की सिफारिश करेगी।"
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का बयान सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण की मौजूदा दर कायम रही या और कमजोर पड़ी, तो प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 7 फरवरी से खोल दिया जाएगा।
वहीं, अगर बिहार में कोरोना वायरस के मामले के बारे में बात करें, तो बिहार में मंगलवार को कोरोना के 824 नये संक्रमित मरीजों की पहचान गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर आधी फीसदी के समीप 0.55 फीसदी हो गया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 50 हजार 101 सैंपल की कोरोना जांच की गयी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।