बिहार के आरा में ईडी की बड़ी कार्रवाई Raj Express
बिहार

ED Raid : बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह और पुंज कुमार सिंह के आरा - भोजपुर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ED Raid in Ara: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए, बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर छापामारी शुरू की है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • बिहार के आरा में ईडी की बड़ी कार्रवाई।

  • आरा में बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।

  • राजस्व चोरी से जुड़ा है मामला।

आरा, बिहार। प्रवर्तन निदेशालय इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रही है। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए, बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर छापामारी शुरू की है। कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव स्थित आवास पर सुबह छह बजे से छापामारी चल रही है।

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय बालू से जुड़े अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आरा के धनडीहा में बालू कारोबारी पुंज सिंह के मकान में शनिवार की सुबह-सुबह छापेमारी की गई। आरा के कोइलवर थाना के धनडीहा और भोजपुर में ये कार्रवाई की जा रही है। आज शनिवार की अहले सुबह ही ईडी की टीम ने पुंज कुमार सिंह के ठिकाने पर दबिश दी। वहीं, ब्रॉडसन के एमडी कृष्ण मोहन सिंह के नगर थाना स्थित आनंद नगर आवास पर भी ईडी की छापेमारी हुई है।

बता दें, नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला स्थित कृष्ण मोहन सिंह के आवास पर ईडी की 6 सदस्यीय टीम की रेड जारी है। उनकी चल-अंचल संपत्ति की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं, कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा में पुंज सिंह के हेवलीनुमा मकान पर भी 6 सदस्यीय टीम संपत्ति की जांच में जुटी है।

कौन हैं दोनों बालू कारोबारी:

जानकारी के लिए बता दें कि, कृष्ण मोहन सिंह और पुंज सिंह बिहार के चर्चित बालू कारोबारी हैं। दोनों ब्रॉडसॉन्स कंपनी में डायरेक्टर भी रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, बालू से कमाई गई अकूत संपत्ति को लेकर सुबह-सुबह ही केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम कृष्ण मोहन सिंह के आवास पहुंच कर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि, ब्रॉडसन कंपनी से जुड़े अधिकारी भी ईडी की रडार पर हैं। ईडी ने 9 मार्च को ब्रॉडसन के अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT