CM नीतीश कुमार Raj Express
बिहार

अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा: CM नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर पलटवार कर टिप्‍पणी दी और कहीं ये बात...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • CM नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर पलटवार किया

  • CM नीतीश बाेले- भाजपा लोग सरकार के पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं

  • अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा- CM नीतीश

बिहार, भारत। आगामी चुनावों को लेकर नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है। अब बीच अब आज बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर पलटवार करते हुए यह टिप्‍पणी दी है।

भाजपा लोग सरकार के पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं :

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अपनी टिप्‍पणी में अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिले जाने का दावा करते हुए कहा, "क्या वे (भाजपा) लोग सरकार के पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं? वे लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। उसका कोई मूल्य नहीं है। मैं उन लोगों के किसी बयान को नहीं देखता हूं... अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा। मैं उन पर कुछ नहीं कहना चाहता।"

जे.पी. नड्डा के बयान से बिहार की राजनीति गरमाई :

बता दें कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है, क्‍योंकि उन्‍होंने क्षेत्रीय दलों की समाप्ति पर बयान दिया और कहा, 'सब क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी, रहेगी तो सिर्फ बीजेपी। हम अपनी विचारधारा पर चलते रहे तो देश से क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी के विरोध में लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी बची नहीं। हमारी असली लड़ाई परिवारवाद और वंशवाद से है। कुछ नहीं मिलता, कुछ नहीं मिलेगा... तब भी लोग लगे हैं। स्थिति यह है कि 20 साल दूसरी पार्टी में रहकर लोग भाजपा में आ रहे। 40 साल लगाकर भी कांग्रेस हमारे बराबर नहीं खड़ी हो सकती है। हम जिस तरह की पार्टी हैं, वो 2 दिनों में नहीं आता है। ये आता है संस्कार से, और संस्कार कार्यालय से ही आता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT