बिहार विधान परिषद चुनाव: बिहार के CM नीतीश कुमार ने किया मतदान  Syed Dabeer Hussain - RE
बिहार

बिहार विधान परिषद चुनाव: बिहार के CM नीतीश कुमार ने किया मतदान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बिहार विधान परिषद (MLC) के चुनाव में मतदान किया और मतदाओं से किया यह आग्रह...

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार में आज सोमवार को विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। इस दौरान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भी वोट डालने पहुंचे।

हमें पूरी उम्मीद है कि NDA को विजय मिलेगी :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार ने पटना में विधान परिषद (MLC) के चुनाव के लिए मतदान किया। साथ ही मतदाताओं आग्रह किया कि, "मतदान जरूर करना चाहिए इसलिए मतदान करने पहुंचे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि NDA को विजय मिलेगी।"

इन नेताओं ने किया मतदान :

  • सुपौल प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, विधायक रामविलास कामत ने लाइन में खड़े हो कर मतदान किया।

  • राजद की नेता और शैरघाटी से विधायक मंजू अग्रवाल ने अभी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए बिहार विधान परिषद चुनाव में वोट डाला।

  • समस्तीपुर में अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे राज्यसभा के सांसद रामनाथ ठाकुर , मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में 10 बजे तक 9.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

  • बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी के नेता और मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपने गृह जिले सुपौल में वोट किया और कहा कि, पहली बार इस चुनाव में वोट दे रहा हूँ और बिहार विधान परिषद चुनाव के सभी मतदाताओं से अपील है कि, मतदान अवश्य करें।

बता दें कि, बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी वोटिंग। मतदाता शाम के 4 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चुनाव में कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बिहार विधान परिषद् चुनाव के ताजा अपडेट के अनुसार, बक्सर में 12.05%, मुजफ्फरपुर में 20.18%, मोतिहारी में 12.24%, नवादा में 31%, पटना में 11%, गया-जहानाबाद-अरवल में 20 और खगड़िया में 15.37% वोटिंग हुई है।

7 अप्रैल को आएगा चुनाव का परिणाम :

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर आज वोटिंग होने के बाद चुनाव के परिणाम 7 अप्रैल को जारी होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT