CM नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को किया आश्वस्त Raj Express
बिहार

CM नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को किया आश्वस्त, कहा - मैं विश्वास दिलाता हूं, इधर-उधर नहीं जाऊंगा

PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने कई विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण किया।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे प्रधानमंत्री।

  • बिहार के लॉन्गेस्ट सर्विंग मुख्यमंत्री हैं नितीश कुमार।

PM Modi in Bihar : बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने कई विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण किया। फिर मंच पर नितीश कुमार को स्वागत भाषण के लिए आमंत्रित किया गया। इस स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे बोले की मंच पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता हंस पड़े। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि, "मैं आश्वस्त करता हूँ अब इधर - उधर नहीं जाऊंगा।"

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, 'बिहार में प्रधानमंत्री मोदी तेजी से विकास कार्य करवाएंगे। आप (पीएम मोदी) यहाँ आये हैं हमें बहुत खुशी है। आप इसके पहले भी यहाँ आये हैं लेकिन हम गायब (बीजेपी से गठबंधन तोड़ RJD के साथ गठबंधन) हो गए थे। अब हम आपको आश्वस्त करते हैं कि, हम इधर - उधर नहीं जाएंगे। हमेशा आपके (बीजेपी के साथ गठबंधन) साथ ही रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह बात सुन मंच पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी खूब हँसे...। नीतीश कुमार ने कहा कि हम कई वर्षों से साथ हैं इसके पहले भी हमारी सरकारों ने बहुत काम किया है। हम यही चाहते हैं कि, हर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बेहतर हो।"

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक करियर में एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी से गठबंधन कर सरकार बनाने के लिए मशहूर हैं। पिछली बार उन्होएँ बीजेपी से गठबंधन तोड़ लालू यादव की पार्टी RJD से गठबंधन किया था लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने RJD से गठबंधन तोड़ दोबारा बीजेपी से गठबंधन किया था और इस तरह वे बिहार के 9 वें मुख्यमंत्री बने थे।

जब नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंध किया था तो फ्लोर टेस्ट के दौरान लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूछा था कि, क्या प्रधानमंत्री गारंटी लेंगे कि, नीतीश बाबू दोबारा नहीं पलटेंगे। इसका जवाब देते हुए उस समय भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि, वे अब बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे। बहरहाल राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं है यह बात खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार साबित कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT