हाइलाइट्स :
आरजेडी का साथ छोड़ CM नितीश ने किया BJP से गठबंधन।
कास्ट सेंसस का झूठा क्रेडिट लेने पर राहुल गांधी पर तंज।
9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हैं नीतीश कुमार।
बिहार। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने INDIA गठबंधन का साथ छोड़ने की वजह आखिरकार बता ही दी। उन्होंने कहा कि, मैं जहाँ था वहीं वापस आ गया। बिहार के विकास के काम में हम लगे हुए थे और लगे रहेंगे। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 28 जनवरी को आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है। सीएम नितीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
INDIA गठबंधन का साथ छोड़ने की वजह बताते हुए नितीश कुमार ने कहा, "मैं उनसे (कांग्रेस और अन्य दल) गठबंधन के लिए कोई और नाम चुनने का आग्रह कर रहा था लेकिन उन्होंने पहले ही इसे अंतिम रूप दे दिया था। मैं बहुत कोशिश कर रहा था उन्होंने एक भी काम नहीं किया। आज तक उन्होंने यह तय नहीं किया है कि, कौन - सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यही कारण है कि, मैंने उन्हें छोड़ दिया और शुरू में जिनके साथ था, वहां वापस आ गया। मैं बिहार के लोगों के लिए काम करता रहूंगा।"
बिहार में जाति जनगणना का श्रेय राहुल गांधी ले रहे हैं, यह पूछे जाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'क्या वह भूल गए हैं कि जाति जनगणना कब हुई थी? मैंने इसे 9 पार्टियों की मौजूदगी में कराया था। 2019 - 2020 में, मैंने विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना कराने की बात की। वह झूठा श्रेय ले रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं, इसका क्या फायदा?'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।