तेजस्वी यादव Social Media
बिहार

अल्पसंख्यक मुसलमानों से बहुसंख्यक हिंदुओं में डर पैदा कर रही है भाजपा : तेजस्वी यादव

यह हास्यास्पद है कि भाजपा देश की कुल जनसंख्या में से 85 प्रतिशत आबादी वाले बहुसंख्यक हिंदुओं में केवल 15 प्रतिशत आबादी वाले अल्पसंख्यक मुसलमानों से भय पैदा कर रही है।

News Agency, राज एक्सप्रेस

पटना, बिहार। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की 85 प्रतिशत आबादी वाले बहुसंख्यक हिंदुओं में केवल 15 प्रतिशत आबादी वाले अल्पसंख्यक मुसलमानों से भय पैदा कर रही है।

श्री यादव ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए स्वास्थ्य विभाग की बजटीय मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा विरोधाभास से भरी पार्टी है, जिसे कई उदाहरणों से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने कभी भी न तो जनहित के वास्तविक मुद्दों को उठाया और न ही उसे हल करने की कोशिश की। वह केवल किसी न किसी बहाने लोगों को गुमराह करने में लगी रही।"

श्री यादव ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि भाजपा देश की कुल जनसंख्या में से 85 प्रतिशत आबादी वाले बहुसंख्यक हिंदुओं में केवल 15 प्रतिशत आबादी वाले अल्पसंख्यक मुसलमानों से भय पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं की संख्या हिंदुओं में सबसे अधिक थी, लेकिन उनमें से एक हिस्सा केवल भाजपा शासन के कारण ही खुश था। वह अपनी खुद की नौकरी पाने के लिए चिंतित नहीं रहा। इसी तरह, आजीविका के लिए नौकरी पाने की परवाह किए बिना गरीब परिवारों का एक हिस्सा हर महीने पांच किलो खाद्यान्न पाकर ही खुश है।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है लेकिन सदन में उनका जवाब सुनने और इस सवाल पर कोई सवाल पूछने की हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ने उनका सामना करने के बजाय सदन से बहिर्गमन करना बेहतर समझा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT