नीतीश कुमार के इस्तीफ़ा देने पर RJD नेता तेजस्वी यादव Raj Express
बिहार

Bihar Political Crisis : खेल तो अभी शुरू हुआ है, 2024 में खत्म हो जाएगा JDU - RJD नेता तेजस्वी यादव

Bihar Political Crisis on Tejashwi Yadav : RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस्तीफ़ा देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि बिहार के लोग हमारे साथ हैं और हमारा समर्थन करेंगे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस्तीफ़ा देने पर दी प्रतिक्रिया।

  • कहा - बिहार के लोग हमारे साथ हैं और हमारा समर्थन करेंगे।

  • तेजस्वी यादव ने किया पलटवार।

  • कहा - तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे।

Bihar Political Crisis on Tejashwi Yadav : पटना, बिहार। मैं जो कहता हूं वो करो। 2024 में JD(U) खत्म हो जाएगा। खेल तो अभी शुरू हुआ है। मुझे विश्वास है कि बिहार के लोग हमारे साथ हैं और हमारा समर्थन करेंगे। यह बात RJD नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को नीतीश कुमार के इस्तीफ़ा देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कही है।

राजद नेता तेजस्वी यादव के 'जेडीयू 2024 में खत्म हो जाएगा' वाले बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, हम बिहार के विकास और प्रगति के लिए काम करते हैं। हम यही करते रहेंगे, और कुछ नहीं। तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे थे। अब' मैं वहीं वापस आ गया हूं जहां पहले था (NDA में) और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता।

दरअसल, रविवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है जिसके बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है। ऐसे में नितीश कुमार के इस फैसले पर के.सी. त्यागी समेत कई राजनेताओं ने बयानबाजी की है। इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। यह खबर भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT