Bihar Political Crisis: राजभवन पहुंचकर कुमार ने दिया इस्‍तीफा Raj Express
बिहार

Bihar Political Crisis: राजभवन पहुंचकर कुमार ने दिया इस्‍तीफा- भाजपा के समर्थन की बात कही

Bihar Political Crisis : बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हो रहा है, इस बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

  • इस्तीफा देकर नीतीश कुमार ने नई सरकार बनाने का दावा किया पेश

  • नीतीश कुमार ने भाजपा का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने की बात कही

Bihar Political Crisis : बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर देखा जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पद छोड़े जाने का ऐलान किए जाने के बाद आज रविवार को करीब 11 बजे आसपास राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। साथ ही उन्‍होंने आज ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार किया :

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने का ऐलान किया था। तो वहीं, नीतीश कुमार ने भाजपा का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने की बात कही। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया।

आज शाम को हो सकता है शपथ ग्रहण :

सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायकों की अलग रूम में बैठक हुई है और समर्थन पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर लिए गए हैं। अब थोड़ी देर में बीजेपी के विधायकों को मुख्यमंत्री आवास ले जाया जाएगा। यहां पर एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। जदयू-बीजेपी की नई सरकार का आज शाम को शपथ ग्रहण हो सकता है। राजभवन में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT