CM नीतीश कुमार ने नामांकन किया दाखिल Raj Express
बिहार

Bihar MLC Elections 2024 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन किया दाखिल

CM Nitish Kumar Filed Nomination : नामजदगी पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है और इस दौरान भरे गए पर्चों की जांच 12 मार्च को होगी।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • नामजदगी पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मार्च।

  • भरे गए पर्चों की जांच 12 मार्च को होगी।

Bihar MLC Elections 2024 : पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के सचिव के कक्ष में विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। वह वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले तीन बार से लगातार विधान परिषद का सदस्य चुने जाते रहे हैं। इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नीतीश मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, पूर्व मंत्री के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कई नेता उपस्थित थे ।

गौरतलब है कि, बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामजदगी पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है और इस दौरान भरे गए पर्चों की जांच 12 मार्च को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 14 मार्च है। इन 11 सीटों के लिए मतदान 21 मार्च को होगी और मतों की गिनती 21 मार्च की शाम को की जाएगी।

विधान परिषद की 11 सीटों पर जिन सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष मई में समाप्त हो रहा है उनमें जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मंत्री संजय झा, खालिद अनवर और रामेश्वर महतो, भारतीय जनता पार्टी (BJP) से शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय एवं संजय पासवान, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस से प्रेमचंद्र मिश्रा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT