बिहार, भारत। भारत में महामारी कोरोना के मामले में अब गिरावट दर्ज हो रही है, लेकिन संक्रमण का दौर अभी भी जारी है और इस वायरस की चपेट में आकर कई लोगों की मौत भी हुई है, जिसके कारण कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया, तो कुछ बच्चों के माता-पिता की भी इस वायरस के कारण मौत हो गई, जिससे कई बच्चे अनाथ हो गए हैं। उनकी मदद के लिए सरकार आगे आई है। अब बिहार सरकार ने यह बड़ा ऐलान किया है।
इन बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे :
दरअसल, बिहार की नीतीश सरकार ने आज रविवार को 'बाल सहायता योजना' के अंतर्गत उन बच्चों के लिए ये ऐलान किया है कि, जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको 18 वर्ष होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस बारे में हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर इसकी जानकारी दी है।
बिहार के CM ने ट्वीट कर कहा :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया- वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको 'बाल सहायता योजना' अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकण कराया जाएगा।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बता दें कि, भारत सरकार द्वारा भी कोरोना की चपेट में आए लोगों के अनाथ बच्चों के लिए बड़ा ऐलान कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बच्चों के लिए है, जिन्होंने इस महामारी से अपने माता-पिता को खो दिया है। उनके लिए ये घोषणा की है कि, ''सरकार इन बच्चों की देखभाल करेगी, उनके लिए सम्मानजनक जीवन और अवसर सुनिश्चित करेगी। बच्चों के लिए PM-CARES बच्चों को शिक्षा और अन्य सहायता सुनिश्चित करेगा।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।