Bihar Floor Test Raj Express
बिहार

Bihar Floor Test : JDU के MLA पहुंचे पटना, CM नीतीश कुमार ने ली बैठक, 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

Bihar Floor Test : तेजस्वी यादव के आवास पर 79 विधायक मौजूद हैं। कांग्रेस के 19 विधायक भी तेलंगाना से लौटकर तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचेंगे।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक हलचल तेज।

  • आरजेडी का दावा महागठबंधन है पूरी तरह एकजुट।

  • 28 जनवरी को JDU ने BJP से किया था गठबंधन।

पटना, बिहार। विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। ऐसे में राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। JDU के MLA पटना पहुँच गए हैं यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के साथ बैठक की। सभी विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए गया में महाबोधि रिसॉर्ट में रखा गया था।

कांग्रेस ने भी अपने 19 विधायकों को रिसोर्ट में रखा था जो रविवार को ही लौट आएंगे। तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी के विधायक मौजूद हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपने - अपने विधायकों को लामबंद कर रखा है।

सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "आरजेडी-कांग्रेस खेमे में जिस तरह का डर और असुरक्षा है, उससे पता चलता है कि, ये दोनों पार्टियां कितनी अस्थिर हैं। इस बार विपक्ष के पास खुश होने के लिए कुछ नहीं होगा।"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को आरजेडी से गठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। ऐसा करके वे बिहार के 9 वें मुख्यमंत्री बन गए थे। 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट कराया जाना है। इसके पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि, "खेला अभी बाकी है।"

तेजस्वी यादव के आवास पर 79 विधायक मौजूद हैं। कांग्रेस के 19 विधायक भी तेलंगाना से लौटकर तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचेंगे। आरजेडी का कहना है कि, महागठबंधन फ्लोर टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार और एकजुट है।

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, डरने की बात नहीं

12 फ़रवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, डरने की कोई बात नहीं है। बड़ा सवाल यह है कि (आरजेडी) विधायकों को पूर्व डिप्टी सीएम (तेजस्वी यादव) के घर के अंदर बंद क्यों किया गया है? हम जीतेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT