Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव के बाद आज 10 नवंबर को नतीजे जारी होने वाले हैं, जिसके लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है।
55 मतगणना केंद्रों पर मतगणना :
कोरोना काल में यह देश का पहला चुनाव है, बिहार चुनाव के लिये मतगणना 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है। इस दौरान बिहार के चुनाव रिजल्ट पर सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि बिहार में किसकी सरकार होगी और इस बार जनता किसका राजतिलक करेगी, इसका फैसला आज होने वाला है। हालांकि, रुझानों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन 112 सीटों पर, जबकि एनडीए 110 सीटों पर है।
राज्य का बिग बॉस कौन :
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि, लंबे वक्त से सत्ता में काबिज नीतीश कुमार पर ही जनता फिर भरोसा दिखाने वाली है या फिर मुख्यमंत्री पद के लिए नए उम्मीदवार तेजस्वी यादव राज्य के नए बिग बॉस बनेंगे।
तीन चरणों में हुई थी वोटिंग :
बता दें, बिहार में इस बार तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। तो वहीं, जेडीयू प्रमुख व मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। अब नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव कौन मारेगा चुनाव में बाजी, मतगणना के बाद पता चलेगा।
इससे पहले, वर्ष 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था, इससे 2 साल पहले नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किए जाने पर लंबे समय से सहयोगी रही बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। हालांकि, कांग्रेस और आरजेडी के साथ जेडीयू का यह साथ लंबे समय तक नहीं चल सका।
बताते चलें, आज सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अन्य कुछ राज्यों की 50 से अधिक सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आने वाले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।