ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत Raj Express
बिहार

Bihar Accident : ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत, सड़क पर बिछी लाशें

Bihar Accident: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही कई लोगों की स्थिति गंभीर है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा

  • इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत

  • कई लोगों की स्थिति गंभीर

Bihar Accident: देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच अब बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है, इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है इस दौरान मृत लोगों की लाशें सड़क पर बिखरीं हुई थी।

लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक थाना चौक क्षेत्र ये हादसा :

ये हादसा बिहार के लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के पास हुआ है, यहां एक ट्रक और ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो चालक समेत नौ लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में साहिल कुमार, सावन कुमार, सागर कुमार, संजीत कुमार और ऋतिक कुमार शामिल है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस:

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया- बीती रात करीब डेढ़ बजे बिहरौरा, रामगढ़ चौक के पास मुख्य सड़क पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई, 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, हादसे के वक्त ऑटोरिक्शा में 15 लोग सवार थे।

लखीसराय से सिकंदरा की ओर जा रहा था ऑटो:

लखीसराय से सिकंदरा की ओर जा रहा था तभी ये दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ऑटो और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ऑटोरिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक मुंगेर और लखीसराय के रहने वाले थे। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरु कर दी है इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लखीसराय में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुःख जताया

बिहार के लखीसराय में हुए भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने दुःख जताया है और ट्वीट कर लिखा- लखीसराय में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT