पथों के बेहतर रखरखाव को अभियंताओं की शीघ्र करें नियुक्ति Raj Express
बिहार

पथों के बेहतर रखरखाव को अभियंताओं की शीघ्र करें नियुक्ति : नीतीश कुमार

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए।

  • निर्माणाधीन पथों का निर्माण तेजी से पूर्ण करें।

  • संसाधनों की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।

पटना, बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को पथों के बेहतर रखरखाव के लिए अभियंतओं और तकनीकी कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति करने का आज निर्देश दिया।

नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि पथों एवं पुल-पुलियों का बेहतर रखरखाव विभाग द्वारा ही करायें, इसके लिए आवश्यकता के अनुसार अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति करायें। विभाग के अभियंता पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन भी रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पथों के चौड़ीकरण की आवश्यकता है उसका आकलन कर उस पर काम करें ताकि लोगों की सम्पर्कता और सुलभ हो सके। निर्माणाधीन पथों का निर्माण तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है। विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में भी बचत होगी और लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे। संसाधनों की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।

बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पथ निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT