हाइलाइट्स :
बिहार में NDA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग तय।
किसे मिलेगी कितनी सीट इसकी घोषणा बाकी।
Agreement On Alliance Between BJP And LJP : बिहार। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा - NDA गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 सीटें जीतेगा। सूत्रों के अनुसार भाजपा की JDU और अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। सीट शेयरिंग के अनुसार किसे कितनी सीट मिलेगी इसकी आधिकारिक घोषणा फ़िलहाल नहीं हुई है।
चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, "एनडीए के सदस्य के रूप में, आज (बुधवार) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में, हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। इसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में JDU को 16, चिराग पासवान की पार्टी को 4 लोकसभा सीट मिल सकती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "गठबंधन में हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा राम विलास पासवान को अपना दोस्त माना है। आज फिर से हमने अपने पुराने गठबंधन को मजबूत किया है। आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं। आने वाले कुछ दिनों में एलजेपी इसी इरादे से चुनाव लड़ेगी। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतें और देश में NDA, 400 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करें ऐसी कामना करता हूँ।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।