CM नीतीश कुमार MLC चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित Raj Express
बिहार

CM नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार MLC चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित

CM Nitish Kumar Elected Unopposed In MLC Elections : बिहार विधान परिषद् के लिए निर्वाचित अन्य लोगों में संतोष सुमन और पूर्व मंत्री मंगल पांडे शामिल है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी सचिवालय में रहे मौजूद।

  • लगातार चौथी बार विधान परिषद् के लिए निर्वाचित हुए हैं नीतीश कुमार।

CM Nitish Kumar Elected Unopposed In MLC Elections : बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार राज्य विधान परिषद् के चुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं। गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार सर्टिफिकेट लेने विधानसभा सचिवालय पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। बिहार विधान परिषद् के लिए निर्वाचित अन्य लोगों में संतोष सुमन और पूर्व मंत्री मंगल पांडे शामिल है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चौथी बार विधान परिषद् के लिए निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि, नीतीश कुमार बिहार के नौवें मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने लालू यादव की पार्टी से गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है। बिहार में फिलहाल कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है। एनडीए में सीट बंटवारे और बिहार कैबिनेट विस्तार पर प्रश्न पूछे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जल्द ही सब कुछ हो जाएगा... हम हर चीज की जानकारी देंगे।

सीएम के साथ विधानसभा सचिवालय पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने CAA पर कहा कि, ''हम इस कदम का स्वागत करेंगे...सीएए आगे भी जारी रहेगा और इसे कोई नहीं रोकेगा...जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं वे ही इसकी (सीएए के कार्यान्वयन) आलोचना करेंगे।

यह भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT