Bihar School Exam Board Result 2021 : देशभर में पिछले साल से ही कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल अब तक बंद ही हैं। लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन ही करवाया गया। इनमें बिहार बोर्ड 2021 की कक्षा दसवीं की परीक्षा भी शामिल है। हाल ही में बिहार बोर्ड ने जल्द ही दसवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने की बात कही थी। वहीं, अब छात्रों के इस साल के 10वीं के रिजल्ट का इंतजार ख़त्म हुआ। क्योंकि, BSEB बिहार बोर्ड आज यानी सोमवार को नतीजे घोषित किए।
बिहार बोर्ड के नतीजे जारी :
बताते चलें, इस साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक यानि 10th की परीक्षा में लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इन परीक्षाओ के नतीजे राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किए हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा 2021 के नतीजे BSEB की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने बाजी मरी है और 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कुल 78% रहा है।
टॉप-10 में शामिल हुए 13 विद्यार्थी :
बताते चलें कि, इस साल की परीक्षा में 13 विद्यार्थियों ने उच्य अंक लाकर टाप-10 में अपनी जगह बनाई है। जो कि, बिहार के जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र है। पटापट जानकारी के अनुसार, सिमुलतला विद्यालय के करीब 28 छात्रों को बिहार बोर्ड की तरफ से टॉपर्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। in छात्रों के रिजल्ट इतने अद्भुत थे कि, एक्सपर्ट्स की टीम ने इन सभी छात्रों से सवाल जवाब तो किए ही, साथ ही सभी की हैंड राइटिंग का भी मिलान किया गया। हालांकि, पिछले 6 सालों में सिमुलतला विद्यालय के रिजल्ट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन बीते कुछ सालों में सबसे ज्यादा टॉपर्स इसी विद्यालय से निकले हैं।
पिछले सालों के आंकड़े :
साल 2015 में विद्यालय के 30 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई थी।
साल 2016 में 42 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई थी।
साल 2019 में 16 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई थी।
साल 2020 में 6 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।