बिहार, भारत। बिहार के कई राज्यों में शराब बंदी के बाद भी शराब माफिया बेख़ौफ़ है और अपना अवैध धंधा कर रहे हैं। जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा कर्यवाई की जा रही है। इसी बीच खबर आई है कि, बिहार के आरा में अवैध शराब के निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमें एक इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों ने हमला किया है। उत्पाद विभाग की टीम पर हमला होने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले की है। पुलिस की टीम पर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों ने सभी ईंट पत्थरों से वार किया है। इतना ही नहीं कुछ लोग गिरफ्त में आए धंधेबाजों को भी छुड़ा कर ले गए।
ये लोग हुए घायल:
बता दें कि, शराब माफियाओं के हमले में उत्पाद निरीक्षक सूर्य भूषण, अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, अजीत कुमार, पूजा कुमारी, एएसआई मदन लाल यादव, जितेंद्र कुमार, जयराम प्रसाद, राम जी चौधरी सिपाही, मनीष कुमार, होमगार्ड में तैनात महिला कांस्टेबल रानी कुमारी सहित 11 लोग घायल हो गए। ये सभी अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिसकर्मी अखिलेश कुमार ने बताया:
इस बारे में बात करते हुए पुलिसकर्मी अखिलेश कुमार ने बताया कि, "जब हम उन लोगों को गिरफ़्तार कर ला रहे थे तब 4-5 लोगों ने पीछे से आकर हमसे बहस की और फायरिंग कर दी। पथराव भी किया।"
वहीं, आबकारी निरीक्षक चौधरी सूर्य भूषण ने कहा कि, "घाघा गांव के महादलित टोला से सूचना मिली थी कि वहां अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है। हमारी टीम वहां छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी के बाद 3-4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। कागजी कार्रवाई के दौरान 20-30 लोगों ने हम पर हमला किया।" उन्होंने कहा कि, "उन लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया और मारपीट भी की गई है। कुल 11 लोग घायल हैं। गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।