Bihar Board 12th Result 2021 : देशभर में पिछले साल से ही कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल अब तक बंद ही है। लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन ही करवाया गया। इनमें बिहार बोर्ड 2021 कक्षा बारहवीं की परीक्षा भी शामिल है। वहीं, आज इन बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने थे, लेकिन जब बिहार के12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए तब बिहार बोर्ड की वेबसाइट ही क्रैश हो गई।
बिहार बोर्ड 2021 के नतीजे :
दरअसल, बिहार बोर्ड 2021 की कक्षा बारहवीं की परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए जाने थे. जिसका इंतजार लाखों छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी था, लेकिन अब तक बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने से जुड़ी हुई कोई जानकारी स्पष्ट न करने के कारण सिर्फ कायास ही लगाए जा रहे हैं। इसी बीच जब आज बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक शो होने लगे, परन्तु जैसे ही छात्रों ने इस लिंक पर क्लिक किया वैसे ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट ही क्रैश हो गई। बता दें, इस साल 13.5 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में हिस्सा लिया था।
क्यों हुई वेबसाइट क्रैश :
खबरों की मानें तो, जब लिंक शो हुई तो बहुत सारे लोगों ने लिंक को खोलने की कोशिश की जिसके चलते वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक बढ़ गया और ट्रैफिक बढ़ने के कारण ही वेबसाइट क्रैश हो गई। हालांकि, अब बारहवीं के यह छात्र और उनके अभिभावक बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लगातार विजिट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रिसल्ट घोषित नहीं किया गया है।
कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल :
उधर बिहार बोर्ड द्वारा फिलहाल रिजल्ट 2021 का लिंक अपनी वेबसाइट से हटा दी गई है। जिसके कारण अब बोर्ड की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, आज रिज्लट आने की बात अफवाह भी हो सकती है क्योंकि, बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि, अभी भी बिहार बोर्ड की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।