राज एक्सप्रेस। बिहार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जीत हासिल की। वहीं कई ऐसे छात्र हैं, जो इस एग्जाम में फेल भी हो गए। हाल ही में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में असफल रहने वाले छात्रों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, बिहार के मुंगेर जिले में 10वीं की एक छात्र ने परीक्षा में असफल होने के बाद जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। वहीं एक छात्र परीक्षा में असफल होने पर बेहोश हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुंगेर जिले में मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने के कारण मयदरियापुर के एक छात्र जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद घरवालों आनन-फानन में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, जहर कहने वाले छात्र का नाम अखिलेश कुमार बताया जा रहा है।
यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयदरियापुर निवासी रविन्द्र मंडल के पुत्र अखिलेश कुमार मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गए। जानकारी मिलने के बाद अखिलेश ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। समय रहते इसकी जानकारी अखिलेश के परिजनों को पता चल गई और उन्होंने अखिलेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। समय पर इलाज मिलने की वजह से अखिलेश की जान बच गई। अखिलेश को विषय हिन्दी में सबसे कम नंबर मिले हैं।
परीक्षा में असफल होने पर बेहोश हुई छात्रा:
वहीं दूसरी तरफ शंकरपुर की छात्रा 10वीं परीक्षा में असफल होने की खबर सुनकर बेहोश हो गई। जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी टोटो चालक पंकज कुमार यादव की पुत्री कोमल कुमारी की है। कोमल कुमारी को विषय गणित में कम अंक मिले, जिसकी वजह से वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई। इस खबर को वो सहन नहीं कर पाई और बेहोश हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
बताते चलें कि, BSEB 10वीं के परिणाम में छात्र-छात्राओं के पास होने पर 79.88 फीसदी रहा, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। इस बार इस परीक्षा के लिए कुल 16,11,099 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। इस साल टॉपर रही रामायणी राय, जिन्होंने 487 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।