Aadhar Card Ration Card Linking : यदि आप भी राशन कार्ड धारक हैं और सरकारी उचित मूल्य की दुकान से फ्री राशन लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है। दरअसल हाल ही में सरकार के द्वारा राशन कार्ड को लेकर एक नया अपडेट जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत आधार कार्ड और राशन कार्ड को आपस में लिंक करवाने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। पहले सरकार ने आधार और राशन को लिंक करने के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 तय की थी। लेकिन अब यह तारीख आगे बढ़ाकर इसे 30 जून 2023 कर दिया गया है। चलिए बताते हैं आपको पूरी अपडेट।
दूसरी बार आगे बढ़ी अंतिम तिथि :
गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब आधार कार्ड और राशन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है। सबसे पहले आधार और राशन कार्ड को लिंक करने के लिए 31 दिसम्बर 2022 तक की मोहलत दी गई थी। जिसे बाद में 31 मार्च 2023 कर दिया गया था। इसके बाद अब दूसरी बार अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है।
आधार और राशन कार्ड को कैसे जोड़े?
इसके लिए आपको सबसे पहले PDS यानि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद आधार कार्ड के साथ एक्टिव कार्ड को लिंक करने का ऑप्शन चुनें।
अब यहाँ अपना अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और साथ में अपना मोबाइल नंबर भी डालें।
फॉर्म को सबमिट करने पर आपको एक OTP मिलेगा, इसे दर्ज करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा। जैसे ही यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।