गुजरात के CM की कुर्सी अब भूपेंद्र पटेल के हाथ- चुने गए विधायक दल के नेता Social Media
भारत

गुजरात के CM की कुर्सी अब भूपेंद्र पटेल के हाथ- चुने गए विधायक दल के नेता

गुजरात में BJP विधायक दल की बैठक में प्रदेश का CM कौन बनेगा इसका फैसला हो गया है और राज्य के अगले CM के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई।

Author : Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। भाजपा शासित राज्‍य गुजरात में मुख्‍यमंत्री का पद संभाल रहे विजय रूपाणी के कल शनिवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद BJP विधायक दल की बैठक में प्रदेश के CM पद पर कौन बठेगा, CM किसे बनाया जाया, यह फैसला ले लिया और राज्य के अगले CM के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई है।

भूपेंद्र पटेल लेंगे गुजरात के CM पद की शपथ :

दरअसल, आज रविवार को भाजपा विधायकों की बैठक हुई, जिसमें भूपेंद्र पटेल नाम पर सहमति बनी और उन्‍हें विधायक दल का नेता चुना गया है। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में गांधीनगर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया है। अब गुजरात के CM की कुर्सी भूपेंद्र पटेल के हाथ आई है, अब वे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

रूपाणी ने पटेल को दी बधाई :

तो वहीं, गुजरात के CM के लिए भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद विजय रूपाणी ने उन्हें बधाई दी है। मिली जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं और उनके नाम का प्रस्ताव विजय रुपाणी ने रखा था। हालांकि, CM के नाम के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे, लेकिन बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर फाइनल मुहर लगी है।

बता दें कि, विजय रूपाणी गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अचानक CM के पद से हटने का फैसला लिया और राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर अपना इस्तीफा भी उन्हें सौंप दिया है। इसके बाद आज सुबह केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के नेता नरेंद्र सिंह तोमर तथा पार्टी के नेता तरुण चुग अहमदाबाद के गुजरात पहुंचकर गांधीनगर में गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल के आवास पर पहुंचे थे। यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और अन्य नेताओं का अगले CM को लेकर मंथन किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT