राज एक्सप्रेस। मशहूर कथावाचक बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को कुछ महीनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसे देखते हुए अब सरकार ने उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया है। केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को Y केटेगरी की सुरक्षा (Y Category Security) दी गई है। अब वे मध्य प्रदेश के अलावा जिस भी प्रदेश में जाएंगे वहां उन्हें यही सुरक्षा दी जाएगी। इस मामले में कानून व्यवस्था और आईजी की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखकर यह सूचित भी किया गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है ? और यह Y कैटेगरी की सुरक्षा क्या होती है?
बता दें कि कुछ समय पहले धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को किसी अमर सिंह नाम के शख्स ने फोन किया था। इस दौरान शख्स ने कहा था कि, 'धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवी की तैयारी कर लो।' इस घटना को देखते हुए पुलिस ने मामले में तुरंत ही एफआईआर दर्ज करके इसकी जांच भी शुरू कर दी है। इस धमकी को देखते हुए ही उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की गई है।
Y कैटेगरी की सुरक्षा के अंतर्गत किसी व्यक्ति विशेष को 1 या 2 कमांडो और पुलिसकर्मियों सहित 8 जवानों की सुरक्षा दी जाती है। इस दौरान दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी उक्त व्यक्ति को मिलते है। इस तरह की सुरक्षा देश में ऐसे खास लोगों को प्रदान की जाती है जिन्हें जान का खतरा होता है। Y कैटेगरी की सुरक्षा को सुरक्षा के लेवल में तीसरे स्तर पर देखा जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।