बाबा रामदेव के कहने पर BJP से जुड़े थे बाबुल सुप्रियो Social Media
भारत

बड़ी खबर : बाबा रामदेव के कहने पर BJP से जुड़े थे बाबुल सुप्रियो

BJP सांसद व पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो के चलते एक बार फिर बाबा रामदेव चर्चा में हैं। बाबुल सुप्रियो ने राजनीति में सात साल पूरे होने के बाद अपने BJP से जुड़ने का कारण योग गुरु बाबा रामदेव को बताया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले काफी समय से योग गुरु बाबा रामदेव लगातार ही अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में बने रहे हैं। वहीं, अब BJP सांसद और पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं। बाबुल सुप्रियो ने अपने BJP से जुड़ने का कारण योग गुरु बाबा रामदेव को बताया है। अब जब उनके राजनीति में सात साल पूरे हुए तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया।

बाबुल सुप्रियो ने किया बड़ा खुलासा :

दरअसल, अपनी आवाज का जादू चलाने के बाद राजनीति में सात साल का सफ़र तय करने के बाद आसनसोल से बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ऐलान करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि, 'वह क्यों और कैसे BJP से जुड़े थे। बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक अकाउंट द्वारा एक पोस्ट जारी करते हुए राजनीति को 'अलविदा' कहते हुए बताया है कि, 'उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव के कहने पर BJP जॉइन की थी और उस समय पार्टी को बंगाल में एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं थी।' उन्होंने आगे बताया कि, 'कैसे योगगुरु बाबा रामदेव से एक विमान में मुलाकात के बाद वह राजनीति में आए। उस वक्त उन्हें यह जानकर बुरा लगा था कि बीजेपी को बंगाल में एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है।'

बाबुल सुप्रियो का पोस्ट :

बाबुल सुप्रियो ने अपने पोस्ट में लिखा, ''स्वामी रामदेव से संक्षिप्त बातचीत हुई थी। मुझे यह अच्छा नहीं लगा कि बीजेपी बंगाल को इतनी गंभीरता से ले रही थी, लेकिन उसे एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं थी। मैंने सोचा कि यह कैसे हो सकता है कि जो बंगाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी का इतना सम्मान करता है वह बीजेपी को एक भी सीट देने से इनकार कर दे। खासकर तब जब पूरे भारत ने चुनाव से पहले तय कर लिया था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, बंगाल क्यों अलग सोचेगा। तब मैंने एक बंगाली के रूप में चुनौती स्वीकार की। सबकी सुनी, लेकिन किया वह जो मेरे दिल ने कहा, बिना कल की चिंता किए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT