पतंजलि आयुर्वेद Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

कई बड़ी हस्तियों के बाद अब बाबा रामदेव लेंगे वैक्सीन की डोज

भारत में भी अब तक करोड़ों लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, अब योग गुरु बाबा राम देव कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी स्वयं दी। साथ ही और लोगों को भी लगवाने की अपील की है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। कोरोना की इस जंग में सभी देशों के पास कोरोना वैक्सीन ही मात्र एक हथियार है। अब लगभग सभी देशों में वैक्सीनेशन जारी है। इसी कड़ी में भारत में भी अब तक करोड़ों लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। वहीं, अब योग गुरु बाबा राम देव कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी स्वयं दी। साथ ही और लोगों को भी लगवाने की अपील की है।

बाबा रामदेव लेंगे वैक्सीन की डोज :

देश में अब तक बड़े नेता-अभिनेता सहित कई बड़ी हस्तियां वैक्सीन की डोज ले चुकी है और कई अभी भी अपनी बारी आने पर लगवाने के लिए तैयार हैं। वहीं, अब योग गुरु बाबा राम देव भी कोरोना वैक्सीन की डोज लेने को तैयार हो गए हैं। दरअसल, इससे पहले बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन न लगवाने की बात कही थी, लेकिन अब वह वैक्सीन की डोज लेने के लिए तैयार हो। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि, 'वह कोरोना का टीका लगवाएंगे।'

प्रधानमंत्री के ऐलान की तारीफ :

दरअसल, पिछले दिनों अपने विवादित बयानों के चलते विवादों में फंसे बाबा राम देव अब न केवल वैक्सीन लगवाने को तैयार हो गए हैं बल्कि उन्होंने सभी को वैक्सीन की डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि, 'अच्छे डॉक्टर देवदूत के समान होते हैं। योग और आयुर्वेद के साथ ही टीका भी लेना जरूरी है।' इस बयान में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दिनों किए गए मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाए जाने वाले ऐलान की भी तारीफ की।

बाबा रामदेव का बयान पिछले बयान से उलट :

बताते चलें, बाबा रामदेव द्वारा वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करने की बात उनके द्वारा दिए गए पुराने बयान से एकदम उलट है। वैक्सीन को लेकर उन्होंने पहले कहा था कि, वह वैक्सीन नहीं लेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना वैक्सीन के असरदार होने तक पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ये तक कहा था कितने डॉक्टर्स वैक्सीन ले चुके थे और उनकी मौत हो गई। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे एक वॉट्सऐप मैसेज बताया था। उनका कहना था कि, यह उनका उनका बयान नहीं था।

गौरतलब है कि, भारत में सभी के फ्री वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानि 21 जून से की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT