नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक नीलामी के तहत 10 खदानों की नीलामी शुरू की है। नीलामी के नवीनतम दौर के पहले दिन डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने सोमवार को मध्य प्रदेश में वाणिज्यिक कोयला खदान का एक ब्लॉक हासिल किया। वहीं 10 खदानों में से श्री सीमेंट ने छत्तीसगढ़ की एक कोयला खदान के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई। इसके अलावा रूंगटा संस ओडिशा में एक कोयला खदान के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी, समलोक इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र में एक खदान के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई।
वाणिज्यिक नीलामी के तहत मध्य प्रदेश में एक और कोयला खदान रामा सीमेंट इंडस्ट्रीज द्वारा जीती गई और उड़ीसा मेटलर्जिकल इंडस्ट्री ने पश्चिम बंगाल खदान के लिए अंतिम बोली लगाई। महाराष्ट्र में कोयला ब्लॉक के लिए एमएच नेचुरल रिसोर्सेज सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के रूप में उभरा है और आरसीआर स्टील वर्क्स ने झारखंड में एक खदान के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है।
कोयला मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इन खदानों के लिए 27 फरवरी, 2023 को नीलामी शुरू की गई है और ई-नीलामी के पहले दिन 10 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया है। इन 10 कोयला खदानों के लिए कुल भूगर्भीय भंडार 1,866 मिलियन टन है। इन कोयला खदानों के लिए संचयी शीर्ष रेटेड क्षमता 7.9 मिलियन टन प्रति वर्ष है। चालू होने पर ये कोयला खदानें 990 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न करेंगी।वहीं ये खदानें 1,185 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को आकर्षित करेंगी, जिनसे करीब दस हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।