हाइलाइट्स :
चुनाव आयोग ने आकाशवाणी भवन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस बार 60 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालने वाले हैं
MP -छत्तीसगढ़, मिजोरम समेत पांचो राज्यों में नवंबर में होगा मतदान
सभी राज्यों के चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी
Assembly Election 2023: देश के 5 राज्यों में कब किस तारीख को विधानसभा के चुनाव होंगे, इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयोग ने आकाशवाणी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, आज हम सब यहां पर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए आए हैं। हम लोग यहां पर छह महीने बाद मिल रहे हैं। 5 चुनावी राज्यों में हमने 40 दिनों में अपना दौरा पूरा किया। इन राज्यों की राजनीतिक पार्टियों और केंद्रीय एवं राज्य प्रवर्तन एजेंसियों से बात की गई।
17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी परिवर्धन, विलोपन और संशोधन कराना है तो उसका स्वागत है, वे ऐसा करा सकते हैं। युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
मिजोरम विधानसभा में 40 सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव होगा।
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर मतदान 23 नवंबर को होगा।
तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटाें पर मतदान 30 नवंबर को होगा।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगी।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों पर 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
इस बार पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटर्स की संख्या 60 लाख हैं। इस दौरान मिजोरम में कुल मिलाकर 8.52 लाख वोटर्स, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ वोटर्स हैं।
अगर कुल मतदाताओं की संख्या की बात करें ताे PwD के कुल मतदाताओं की संख्या 17.34 लाख है।
पांच राज्यों के 679 विधानसभा सीटों में इस बार 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनेंगे। 17,734 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 621 पोलिंग स्टेशन के प्रबंधन का जिम्मा पीडब्ल्यूडी स्टाफ के पास होगा। 8,192 पोलिंग स्टेशन का जिम्मा महिलाएं संभालने वाली हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।