असम के पूर्व CM गोगोई की हालत बेहद गंभीर- CM सोनोवाल ने रद्द किए कार्यक्रम Social Media
भारत

असम के पूर्व CM गोगोई की हालत बेहद गंभीर- CM सोनोवाल ने रद्द किए कार्यक्रम

असम के पूर्व CM तरुण गोगोई की तबीयत बेहद गंभीर, इस दौरान PM मोदी-राहुल गांधी ने उनके बेटे को फोन करके हाल-चाल जाना है। तो वहीं, CM सोनोवाल डिब्रूगढ़ के सभी कार्यक्रम रद्द कर गुवाहाटी लौटे हैं।

Author : Priyanka Sahu

असम: देश में कोरोना महामारी के भयाभय स्थिति के बीच असम से खबर आ रही है कि, राज्‍य के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (84 वर्षीय) की तबीयत बेहद गंभीर बनी हुई है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया :

दरअसल, इस बारे में असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि, "उन्हें (तरुण गोगोई) डायलिसिस पर रखा गया है। रविवार रात उन्होंने अस्पताल का दौरा किया था और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठक की थी। सौभाग्यवश हमें शनिवार को एक और नई मशीन मिल गई, जिससे मरीज के वेंटिलेटर पर होने के बावजूद डायलिसिस किया जा सकता है। नई मशीन से ही उनका डायलिसिस किया गया। साथ ही दो यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया।"

PM समेत कई नेताओं ने फोन पर जाना गोगोई का हाल :

तो वहीं, असम के पूर्व CM तरुण गोगोई की तबीयत के बारे में हाल-चाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई से बात की है। इस बारे में उनके बेटे ने भी बताया कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुझे फोन किया और पापा की तबीयत की जानकारी ली। काफी लोग पापा को देखने आए और उनकी तबीयत के बारे में जानने के लिए मुझे लगातार कई मुख्यमंत्रियों व नेताओं के फोन आ रहे हैं।''

CM सोनोवाल डिब्रूगढ़ के कार्यक्रम रद्द कर लौटे गुवाहाटी :

उधर, असम के CM सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट में लिखा- पूर्व सीएम की तबीयत बिगड़ने के कारण आदरणीय तरुण गोगोई दा और उनके परिवार के बीच होने वाले मेरे कार्यक्रमों को रद्द करने के बाद डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी वापस डिब्रूगढ़ के लिए उड़ान भरी। वह हमेशा मेरे लिए पिता के रूप में रहे हैं। मैं उनके स्‍वस्‍थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे लाखों लोगों में शामिल होता हूं।

बता दें कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण गोगोई को 2 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके बाद हालत बिगड़ने पर शनिवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT