नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने केन्या में दो भारतीय नागरिकों के अपहरण और उनका पता नहीं चल पाने की घटना को बहुत परेशान करने वाला करार दिया है और कहा है कि मंत्रालय इस मामले को लेकर केन्या सरकार के अधिकारियों के सम्पर्क में है।
इस घटना के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "यह अपहरण किन परिस्थियों में हुआ है और उसके बाद लोगों के बारे में सूचना नहीं मिल पाना, बहुत परेशानी की बात है। हम उम्मीद करते हैं कि मामले की अच्छी तरह जांच की जाएगी।"
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले से जुड़े घटनाक्रमों की निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा, "हम लापता भारतीय नागरिक मोहम्मद सैयद शमी किदवई और जुल्फिकार अहमद खान का पता लगाने के लिए केन्या सरकार से निरंतर सम्पर्क बनाए हुए हैं।"
बयान में कहा गया है कि नैरोबी में भारत की उच्चायुक्त नामग्या सी खाम्पा ने सोमवार को राष्ट्रपति विलियम समोई रुतो से मुलाकात करके इस मामले में भारत की गहरी चिंता से अवगत कराया और इस मामले की जांच में तत्परता लाने का आग्रह किया।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने रविवार को नयी दिल्ली में केन्या के उच्चायुक्त को तलब कर भारत की चिंता से अवगत कराया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि नैरोबी में भारत का उच्चायुक्त दोनों अगवा भारतीय नागरिकों के परिजनों से सम्पर्क में है और उनकी मदद कर रह हैं। केन्या पुलिस की आंतरिक मामलों की इकाई इस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है। हमने देखा है कि इस संबंध में कई लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें केन्या पुलिस की हाल में भंग की गयी स्पेशल सर्विस यूनिट के अधिकारी भी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।