राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार के द्वारा बीते बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना (Anna Bhandaran Yojana) को मंजूरी प्रदान की गई है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल देश में अन्न भंडारण क्षमता 1450 लाख टन है। लेकिन आने वाले 5 सालों में इस क्षमता को 700 लाख टन तक बढ़ाने का उद्देश्य है। यानि आने वाले समय में देश की अन्न भंडारण क्षमता बढ़कर 2150 लाख टन हो जाएगी और इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे विशाल क्षमता वाला खाद्यान्न भंडारण बन जाएगा। जानकारी दे दें कि यह भंडारण क्षमता सहकारी क्षेत्र में बढ़ाई जा रही है। तो चलिए जानते हैं इसकी खासियत।
अनुराग ठाकुर के अनुसार इस योजना के अंतर्गत देशभर में 2 हजार टन की क्षमता वाले कई बड़े गोदामों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य किसानों को कम कीमत के समय अपनी फसल को बेचने से रोकना है। यही नहीं अनाज भंडारण की समस्या के चलते जो फसल खराब होती है, इस योजना के बाद यह समस्या भी कम होगी। इसके अलावा नए गोदाम आने से युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।
इस योजना के आने के बाद बड़े गोदाम से अनाज के भंडारण की समस्या से काफी हद तक किसानों को निजात मिल सकेगी। बता दें कि वर्तमान समय में देश में हर साल के दौरान करीब 3000 लाख टन अनाज का उत्पादन किया जाता है। लेकिन वहीं अगर भंडारण की क्षमता को देखें तो गोदामों में उपज का केवल 47 फीसदी अन्न ही रखा जा रहा है। ऐसे में बड़े गोदाम बनने की खबर किसानों के लिए राहत भरी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।